ETV Bharat / city

भर्ती परीक्षा निरस्त करने के विरोध में उतरे बेरोजगार फार्मासिस्ट, दी ये चेतावनी

राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. इसके बाद बेरोजगार फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के विरोध में उतर आए हैं. वहीं, राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भर्ती प्रक्रिया को वापस बहाल नहीं किया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे.

जयपुर में विरोध करते फार्मासिस्ट, Pharmacists protesting in Jaipur
विरोध करते फार्मासिस्ट
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 5:25 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने हाल ही में फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है. ऐसे में बेरोजगार फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा निरस्त करने के विरोध में उतर गए हैं और सरकार से भर्ती प्रक्रिया को वापस शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा निरस्त करने का विरोध करते फार्मासिस्ट

राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है और भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के विरोध में प्रदर्शन भी किया. मामले को लेकर राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि 3 साल पहले सरकार ने फार्मासिस्ट के 1736 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, लेकिन 13 नवंबर को सरकार ने इस भर्ती को निरस्त कर दिया. इससे फार्मासिस्ट समुदाय में काफी रोष है और भर्ती प्रक्रिया को वापस बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम ज्ञापन भी एसोसिएशन की ओर से सौंपा गया है.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल आएंगे जैसलमेर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार

सर्वेश्वर शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने भर्ती नियमों में बदलाव करने की मंशा से परीक्षा निरस्त कर पिछले 3 साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों फार्मासिस्ट के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है. अब सरकार भर्ती नियमों को बदलकर लिखित परीक्षा के बजाय मेरिट के आधार पर भर्ती करना चाहती है. जिसे राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन कभी स्वीकार नहीं करेगा.

ऐसे में एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि निरस्त की गई भर्ती को वापस बहाल नहीं किया गया और परीक्षा लिखित प्रारूप में आयोजित नहीं की गई तो राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे.

जयपुर. राज्य सरकार ने हाल ही में फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है. ऐसे में बेरोजगार फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा निरस्त करने के विरोध में उतर गए हैं और सरकार से भर्ती प्रक्रिया को वापस शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा निरस्त करने का विरोध करते फार्मासिस्ट

राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है और भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के विरोध में प्रदर्शन भी किया. मामले को लेकर राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि 3 साल पहले सरकार ने फार्मासिस्ट के 1736 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, लेकिन 13 नवंबर को सरकार ने इस भर्ती को निरस्त कर दिया. इससे फार्मासिस्ट समुदाय में काफी रोष है और भर्ती प्रक्रिया को वापस बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम ज्ञापन भी एसोसिएशन की ओर से सौंपा गया है.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल आएंगे जैसलमेर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार

सर्वेश्वर शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने भर्ती नियमों में बदलाव करने की मंशा से परीक्षा निरस्त कर पिछले 3 साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों फार्मासिस्ट के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है. अब सरकार भर्ती नियमों को बदलकर लिखित परीक्षा के बजाय मेरिट के आधार पर भर्ती करना चाहती है. जिसे राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन कभी स्वीकार नहीं करेगा.

ऐसे में एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि निरस्त की गई भर्ती को वापस बहाल नहीं किया गया और परीक्षा लिखित प्रारूप में आयोजित नहीं की गई तो राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.