जयपुर. राज्य सरकार ने हाल ही में फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है. ऐसे में बेरोजगार फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा निरस्त करने के विरोध में उतर गए हैं और सरकार से भर्ती प्रक्रिया को वापस शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है और भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के विरोध में प्रदर्शन भी किया. मामले को लेकर राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि 3 साल पहले सरकार ने फार्मासिस्ट के 1736 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, लेकिन 13 नवंबर को सरकार ने इस भर्ती को निरस्त कर दिया. इससे फार्मासिस्ट समुदाय में काफी रोष है और भर्ती प्रक्रिया को वापस बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम ज्ञापन भी एसोसिएशन की ओर से सौंपा गया है.
सर्वेश्वर शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने भर्ती नियमों में बदलाव करने की मंशा से परीक्षा निरस्त कर पिछले 3 साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों फार्मासिस्ट के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है. अब सरकार भर्ती नियमों को बदलकर लिखित परीक्षा के बजाय मेरिट के आधार पर भर्ती करना चाहती है. जिसे राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन कभी स्वीकार नहीं करेगा.
ऐसे में एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि निरस्त की गई भर्ती को वापस बहाल नहीं किया गया और परीक्षा लिखित प्रारूप में आयोजित नहीं की गई तो राजस्थान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे.