सीहोर/जयपुर. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को सीहोर के प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर कहा कि, मध्य प्रदेश में जो घटा और राजस्थान में जो घटेगा, उसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. क्योंकि राहुल गांधी युवा नेताओं को पार्टी में पनपने नहीं देते हैं. उमा भारती का कहना है कि, राहुल गांधी पार्टी में जिस प्रकार का माहौल बना देते हैं. उससे आपस में फूट होती है और उस फूट को कंट्रोल करने की सामर्थ राहुल गांधी में नहीं है.
उमा भारती ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रहे हैं और दोषी हमें ठहराते हैं. यह तो वही बात हो गई कि नाच न जाने आंगन टेढ़ा. आगे उमा भरती ने कहा कि, राहुल गांधी अपने पार्टी के युवा नेताओं से जलन होती है, राहुल गांधी को लगता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट जितने पढ़े लिखे हैं. इनको बड़ा पद दिया गया तो कांग्रेस में राहुल गांधी पीछे रह जाएंगे. उनके इसी ईर्ष्या की शिकार पूरी कांग्रेस पार्टी हो गई है.
पढ़ें- राजस्थान में घमासान : गहलोत का फायदा या पायलट को नुकसान
उमा भारती का कहना है कि जब सचिन पायलट या कोई भी कांग्रेस का नेता बीजेपी में आएगा तो बीजेपी उनका सम्मान करेगी. क्योकि बीजेपी में सब के लिए स्थान है यहां किसी से ईर्ष्या नहीं होती. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी की ईर्ष्या ही कांग्रेस के विनाश का कारण है. बता दें कि, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर दी है. वे सोमवार को विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए.