ETV Bharat / city

सचिवालय पहुंचकर UDH मंत्री शांति धारीवाल ने की योजनाओं की समीक्षा - Shanti Dhariwal reached Secretariat

सियासी बाड़ेबंदी से निकल कर अब मंत्री सचिवालय पहुंचकर अपने काम काज की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को यूडीएच मंत्री भी सचिवालय में अपने विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए पहुंचे.

Review of UDH Deprtment schemes, Shanti Dhariwal reached Secretariat
UDH मंत्री शांति धारीवाल ने की योजनाओं की समीक्षा
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:16 PM IST

जयपुर. विधायकों की खरीद प्ररोख्त के बीच मुख्यमंत्री गहलोत गुट के विधायक पिछले एक पखवाड़े से बाड़ेबंदी में हैं. लेकिन इस बीच कुछ मंत्री अपने विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए सचिवालय पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी बुधवार को सचिवालय में विभाग के काम काज की समीक्षा के लिए पहुंचे. धारीवाल ने रूडसिको बोर्ड की 49वीं बैठक में RUIDP की ओर से संचालित विभिन योजनाओं की समीक्षा कर विभिन्न प्रस्ताव को स्वीकृति दी.

UDH मंत्री शांति धारीवाल ने की योजनाओं की समीक्षा

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बैठक में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजनाओं की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं की धीमी प्रगति को देखते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने निर्देश दिए कि आरयूआईडीपी की ओर से संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का 7 दिन में व्यवहारिक वार्षिक कलेंडर बनाया जाए और उसके अनुरूप क्रियान्वित किया जाए.

पढ़ें- राजभवन और सरकार के बीच टूटा गतिरोध, 14 अगस्त से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र

उन्होंने निर्देश दिए कि योजना में देरी होने पर सलाहकारों पर जुर्माना लगाया जाएगा. मंत्री धारीवाल ने कहा कि आरयूआईडीपी में नियुक्त सभी अभियंताओं की फील्ड में जाकर योजनाओं का जायजा लेना होगा और समस्याओं का निराकरण करना होगा. प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को फील्ड में उपस्थिति अनिवार्य होगी. आरयूआईडीपी फेज-3 और 4 में योजनाओं के लंबित कार्यादेश जारी करने के लिए नेगोशिएशन सात दिवस में पूरा करें.

वहीं, 15 दिन में नियमानुसार कार्यदेश किए जाएं. अभियंताओं को अपने कार्यों को सुदृढ़ प्रदर्शन करना होगा. अन्यथा उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे. यूडीएच मंत्री धारीवाल ने बताया कि योजना के निरीक्षण करने से कार्यों में तेजी आती है और समस्याओं का निराकरण होता है. वे स्वयं कोटा में जारी विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करते हैं. जिससे कार्य को गति प्राप्त हो जाती है.

पढ़ें- पायलट गुट के नेताओं को गहलोत का खुला प्रलोभन, होटल में रहते हुए जो घाटा हुआ उसकी ब्याज सहित पूर्ति कर देंगे

साथ ही सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा किया किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कार्यों में पारदर्षिता और गति के लिए योजनाओं की निविदा की शर्तों को व्यवहारिक बनाया जाए. वहीं, परियोजना निदेशक ने बैठक में बताया कि परियोजनाओं को गति देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, भीलवाड़ा, झालावाड़, झालरापाटन, माउंट आबू और बीकानेर में आयोजित की जा रही है.

साथ ही बैठक में समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. कार्यों की प्रगति समीक्षा की जा कर लक्ष्यों को पूरा निर्धारण किया गया है. कार्य में आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है. सभी सभ्यताओं को कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया है.

जयपुर. विधायकों की खरीद प्ररोख्त के बीच मुख्यमंत्री गहलोत गुट के विधायक पिछले एक पखवाड़े से बाड़ेबंदी में हैं. लेकिन इस बीच कुछ मंत्री अपने विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए सचिवालय पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी बुधवार को सचिवालय में विभाग के काम काज की समीक्षा के लिए पहुंचे. धारीवाल ने रूडसिको बोर्ड की 49वीं बैठक में RUIDP की ओर से संचालित विभिन योजनाओं की समीक्षा कर विभिन्न प्रस्ताव को स्वीकृति दी.

UDH मंत्री शांति धारीवाल ने की योजनाओं की समीक्षा

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बैठक में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजनाओं की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं की धीमी प्रगति को देखते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने निर्देश दिए कि आरयूआईडीपी की ओर से संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का 7 दिन में व्यवहारिक वार्षिक कलेंडर बनाया जाए और उसके अनुरूप क्रियान्वित किया जाए.

पढ़ें- राजभवन और सरकार के बीच टूटा गतिरोध, 14 अगस्त से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र

उन्होंने निर्देश दिए कि योजना में देरी होने पर सलाहकारों पर जुर्माना लगाया जाएगा. मंत्री धारीवाल ने कहा कि आरयूआईडीपी में नियुक्त सभी अभियंताओं की फील्ड में जाकर योजनाओं का जायजा लेना होगा और समस्याओं का निराकरण करना होगा. प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को फील्ड में उपस्थिति अनिवार्य होगी. आरयूआईडीपी फेज-3 और 4 में योजनाओं के लंबित कार्यादेश जारी करने के लिए नेगोशिएशन सात दिवस में पूरा करें.

वहीं, 15 दिन में नियमानुसार कार्यदेश किए जाएं. अभियंताओं को अपने कार्यों को सुदृढ़ प्रदर्शन करना होगा. अन्यथा उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे. यूडीएच मंत्री धारीवाल ने बताया कि योजना के निरीक्षण करने से कार्यों में तेजी आती है और समस्याओं का निराकरण होता है. वे स्वयं कोटा में जारी विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करते हैं. जिससे कार्य को गति प्राप्त हो जाती है.

पढ़ें- पायलट गुट के नेताओं को गहलोत का खुला प्रलोभन, होटल में रहते हुए जो घाटा हुआ उसकी ब्याज सहित पूर्ति कर देंगे

साथ ही सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा किया किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कार्यों में पारदर्षिता और गति के लिए योजनाओं की निविदा की शर्तों को व्यवहारिक बनाया जाए. वहीं, परियोजना निदेशक ने बैठक में बताया कि परियोजनाओं को गति देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, भीलवाड़ा, झालावाड़, झालरापाटन, माउंट आबू और बीकानेर में आयोजित की जा रही है.

साथ ही बैठक में समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. कार्यों की प्रगति समीक्षा की जा कर लक्ष्यों को पूरा निर्धारण किया गया है. कार्य में आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है. सभी सभ्यताओं को कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.