जयपुर. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी और आरएसएस पर मंगलवार को जमकर हमला बोला. धारीवाल ने कहा कि ये लोग दानवीर कर्ण तक की पहचान नहीं कर पाए थे तो देश की भोली-भाली जनता क्या कर पाएगी. आज केंद्र में साढ़े 5 साल से एकतंत्र वाली सरकार चल रही है.
धारीवाल ने आगे कहा कि राजीव गांधी ने दल-बदल कानून बनाया था, लेकिन आज देश में उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है. घोड़ों की तरह विधायकों को खरीदा जा रहा है. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. यह तो केवल अभी शुरुआत है, इनका असली निशाना तो संविधान है. चुनाव आयोग इनके हाथों में कठपुतलियों की तरह है.
पढ़ें: डिप्टी सीएम पायलट ने पहले गहलोत फिर इशारों-इशारों में धारीवाल-लाटा पर छोड़े सियासी तीर
मंत्री शांति धारीवाल ने इसके बाद आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि राजीव गांधी अगर सबसे ज्यादा किसी से परेशान थे तो वह आरएसएस की विचारधारा से परेशान थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक गोलवलकर ने तिरंगे का अपमान किया था. आरएसएस का 'जन गण मन' और तिरंगे में कोई भरोसा नहीं है. यही कारण है कि जब महात्मा गांधी ने 1930 में हर घर में तिरंगा फहराने को और स्वतंत्र मनाने को कहा था तो उस समय आरएसएस की शाखाओं में भगवा ही फहराया गया था, तिरंगा नहीं.