जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दो नए पॉजिटिव केस गुरुवार को सामने आए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की मौत भी इस बीमारी के चलते हुई है. दो नए मामले जयपुर और झुंझुनू से सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 40 हो गई है. वहीं, भीलवाड़ा में एक व्यक्ति की मौत भी इस बीमारी के कारण हुई है.
पढ़ें- 'कोरोना वॉरियर्स' के साथ गलत बर्ताव पर होगी सख्त कार्रवाई : मंत्री रघु शर्मा
हालांकि, चिकित्सा विभाग ने कहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह किडनी और डायबिटीज से पीड़ित था और कुछ दिन पहले लकवा आने के चलते उसे भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां 73 वर्षीय मरीज कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया. जिसकी गुरुवार को मौत हो गई. इसके अलावा जयपुर के रामगंज इलाके में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. वहीं, झुंझुनू से भी एक 35 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही मरीज विदेश यात्रा करके लौटे थे, पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों मरीजों को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.