जयपुर. जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में दो दिवसीय 7वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आगाज हुआ. यूथ 2025 सीरीज की इस कॉन्फ्रेंस का विषय री-इमेजिंग लीडरशिप फॉर ग्लोबल वर्क फोर्स रहा. समारोह के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग रहे और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा मौजूद रहीं.
सेमिनार में देश विदेश के वक्ताओं ने भी हिस्सा लिया. भूटान के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. डीएस पावेल मौजूद रहे. वहीं जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल, चीन के डॉ. जैकब कुरियन ने विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किए. इसी बीच राजस्थान से जुड़ी चार केस स्टडीज पर भी चर्चा हुई.
मंत्री सुभाष गर्ग ने बेहतर यंग लीडरशिप के लिए तीन पी का फण्डा बताया. जिसमें युवाओं को पार्टिसिपेटिंग, प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर युवा इन तीनों चीजों को अपनाते हैं तो लीडरशिप की चुनौतियों को पूरा कर पाएंगे. वहीं यंग लीडरशिप ऐसी हो कि आज का युवा ना सिर्फ बिजनेस से जुड़ी चुनौतियों का सामना करे, बल्कि ग्लोबल, सोशल और अन्य चीजों का भी सामना आसानी से कर सके. जयपुरिया इंस्टीटूट के वाइस चेयरमैन श्रीवत्स जयपुरिया ने बताया कि आज लीडरशिप पार्टिसिपटिव बनती जा रही है. वहीं लीडरशिप में लोगों को साथ में लेकर चलना होगा.