जयपुर. राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. एक फर्जी पुलिसकर्मी और दूसरा ट्रैफिक वार्डन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से सिपाही की खाकी वर्दी भी बरामद की गई है. आरोपी पुलिस की तरह लाइट लगी हुई मोटरसाइकिल लेकर रात के समय लोगों को निशाना बनाते थे. पुलिस ने आरोपी ब्रह्मानंद और कपिल छिपा को गिरफ्तार किया है.
बता दें, कपिल छिपा ट्रैफिक वार्डन है, वहीं ब्रह्मानंद पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पहन कर लोगों को डरा धमका कर वसूली करता था. पुलिस जैसी मोटरसाइकिल पर रात के समय पुलिस का डर दिखाकर लोगों से अवैध वसूली का काम करते थे. पुलिस के अनुसार, 19 जून को परिवादी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से आए और उनसे 500 रुपए छीन लिए और उनकी जिम का सामान भी चोरी कर कर ले गए.
यह भी पढ़ें: LIVE VIDEO: शराब की ब्रांच को लेकर 2 गुटों में हुई चाकूबाजी, तीन गंभीर घायल
मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. वहीं पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ब्रह्मानंद ने बताया, वह पुलिस लाइन के सामने दुकान से पुलिस की वर्दी लेकर आया था. दोनों आरोपियों से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. आरोपियों ने पुलिस की तरह ही मोटरसाइकिल पर लाइट भी लगा रखी है.
यह भी पढ़ें: चाय की केबिन पर बैठे छोटे भाई को मनाने पहुंचा बड़ा भाई, घर वापस लौटते ही परिवार पर हमला
अब तक की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात के समय लोगों को पुलिस का भय दिखा कर डरा धमका कर अवैध वसूली का काम करते थे. मालपुरा गेट थाना अधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, दोनों से ही पूछताछ जारी है. मालपुरा गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.