ETV Bharat / city

जयपुर: वाहन चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने वाहन चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जयपुर के ब्रह्मपुरी और सुभाष चौक इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 11:06 PM IST

Jaipur Crime News, वाहन चोरी मामला, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में वाहन चोरी के मामले मेंआरोपी गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने वाहन चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जयपुर के ब्रह्मपुरी और सुभाष चौक इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद किया है. पुलिस ने आमेर के नाई की थड़ी निवासी वसीम और ब्रह्मपुरी के मानपुर सड़वा निवासी फरदीन को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: सीकर: जेल में मोबाइल का प्रयोग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने जयपुर शहर में वाहन चोरी की वारदातें करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी वसीम और फरदीन के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.

पढ़ें: कोटा: इटावा में ट्रिपल मर्डर केस मामले में खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी वसीम पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी में चारदीवारी क्षेत्र में बाइक और ई-रिक्शा चोरी करने की वारदातें करना कबूल किया है. आरोपी वसीम ने ई- रिक्शा की बैटरी चोरी करना भी बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों से चोरी के अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह फोन टेप प्रकरण में एसीबी के आला अधिकारी कर रहे जांच

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत फोन टेप प्रकरण में कुछ महीने पहले एसओजी ने यह मामला एसीबी को ट्रांसफर कर दिया था. अब एसीबी के आला अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. एसीबी की ओर से जोधपुर कलेक्टर को एक पत्र भेजने की भी बात सामने आ रही है. एसीबी ने कलेक्टर से गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज के सैंपल मांगे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के नाते चुनाव के वक्त उम्मीदवारों के भाषण की आवाज के नमूने रहते हैं. जिन्हें 6 महीने बाद आमतौर पर नष्ट कर दिया जाता है. हालांकि एसीबी को जोधपुर कलेक्टर के जवाब का इंतजार है.

जयपुर. राजधानी में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने वाहन चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जयपुर के ब्रह्मपुरी और सुभाष चौक इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद किया है. पुलिस ने आमेर के नाई की थड़ी निवासी वसीम और ब्रह्मपुरी के मानपुर सड़वा निवासी फरदीन को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: सीकर: जेल में मोबाइल का प्रयोग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने जयपुर शहर में वाहन चोरी की वारदातें करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी वसीम और फरदीन के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.

पढ़ें: कोटा: इटावा में ट्रिपल मर्डर केस मामले में खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी वसीम पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी में चारदीवारी क्षेत्र में बाइक और ई-रिक्शा चोरी करने की वारदातें करना कबूल किया है. आरोपी वसीम ने ई- रिक्शा की बैटरी चोरी करना भी बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों से चोरी के अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह फोन टेप प्रकरण में एसीबी के आला अधिकारी कर रहे जांच

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत फोन टेप प्रकरण में कुछ महीने पहले एसओजी ने यह मामला एसीबी को ट्रांसफर कर दिया था. अब एसीबी के आला अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. एसीबी की ओर से जोधपुर कलेक्टर को एक पत्र भेजने की भी बात सामने आ रही है. एसीबी ने कलेक्टर से गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज के सैंपल मांगे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के नाते चुनाव के वक्त उम्मीदवारों के भाषण की आवाज के नमूने रहते हैं. जिन्हें 6 महीने बाद आमतौर पर नष्ट कर दिया जाता है. हालांकि एसीबी को जोधपुर कलेक्टर के जवाब का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.