ETV Bharat / city

भ्रष्टाचार में शामिल सात परिवहन अधिकारियों पर गिरी गाज, आयुक्त ने सभी को किया निलंबित

परिवहन विभाग के अंदर रिश्वत लेने के मामलों में शामिल सात अधिकारियों को परिवहन आयुक्त रवि जैन ने निलंबित कर दिया है. साथ ही इसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को भी अवगत करा दिया गया है.

परिवहन विभाग खबर, Transport department news
परिवहन अधिकारी निलंबित
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 1:30 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 1:36 AM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में पिछले दिनों एसीबी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद विभाग के अधिकारियों पर एक और नई गाज गिर गई है. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने आदेश जारी करते हुए, विभाग के अंदर भ्रष्टाचार में शामिल गए सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

भ्रष्टाचार में शामिल सात परिवहन अधिकारी निलंबित

जैन की ओर से जारी किए गए आदेश में, परिवहन मुख्यालय डीटीओ महेश शर्मा, डीटीओ शाहजहांपुर गजेंद्र सिंह, डीटीओ चौमू विनय बंसल, परिवहन निरीक्षक शिवचरण मीणा, उदयवीर सिंह, आलोक बुडानियां और नवीन जैन को परिवहन आयुक्त ने निलंबित किया है. एसीबी की कार्रवाई के बाद इन सभी अधिकारियों को रिमांड पर लिया गया था. जिसके बाद इन सभी अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया गया.

वहीं परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार इन सभी को अब निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन ने आदेश भी जारी कर दिया है. साथ ही इस बारे में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को भी अवगत करा दिया गया है. वहीं परिवहन विभाग में हुई एसीबी कार्रवाई को लेकर बीते दिन परिवहन मंत्री और निरीक्षक संघ की एक बैठक भी हुई थी. जिसमें प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि इन निर्देशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

पढ़ें: राजकीय पुलिस सम्मान के साथ कांस्टेबल रतनलाल का आज होगा अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद राजस्व लक्ष्य हासिल करने में विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां पहले विभाग रोजाना दो से तीन करोड़ रुपए तक का राजस्व लक्ष्य हासिल कर रहा था. वहीं अब सिर्फ 50 से 70 लाख का ही राजस्व लक्ष्य हासिल कर रहा है. ऐसे में विभाग के सामने राजस्व को लेकर भी एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.

जयपुर. परिवहन विभाग में पिछले दिनों एसीबी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद विभाग के अधिकारियों पर एक और नई गाज गिर गई है. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने आदेश जारी करते हुए, विभाग के अंदर भ्रष्टाचार में शामिल गए सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

भ्रष्टाचार में शामिल सात परिवहन अधिकारी निलंबित

जैन की ओर से जारी किए गए आदेश में, परिवहन मुख्यालय डीटीओ महेश शर्मा, डीटीओ शाहजहांपुर गजेंद्र सिंह, डीटीओ चौमू विनय बंसल, परिवहन निरीक्षक शिवचरण मीणा, उदयवीर सिंह, आलोक बुडानियां और नवीन जैन को परिवहन आयुक्त ने निलंबित किया है. एसीबी की कार्रवाई के बाद इन सभी अधिकारियों को रिमांड पर लिया गया था. जिसके बाद इन सभी अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया गया.

वहीं परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार इन सभी को अब निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन ने आदेश भी जारी कर दिया है. साथ ही इस बारे में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को भी अवगत करा दिया गया है. वहीं परिवहन विभाग में हुई एसीबी कार्रवाई को लेकर बीते दिन परिवहन मंत्री और निरीक्षक संघ की एक बैठक भी हुई थी. जिसमें प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि इन निर्देशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

पढ़ें: राजकीय पुलिस सम्मान के साथ कांस्टेबल रतनलाल का आज होगा अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद राजस्व लक्ष्य हासिल करने में विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां पहले विभाग रोजाना दो से तीन करोड़ रुपए तक का राजस्व लक्ष्य हासिल कर रहा था. वहीं अब सिर्फ 50 से 70 लाख का ही राजस्व लक्ष्य हासिल कर रहा है. ऐसे में विभाग के सामने राजस्व को लेकर भी एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 1:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.