जयपुर. गत वर्ष की तरह इस बार भी शिक्षा विभाग में तबादले ऑनलाइन ही किए जाएंगे. इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, फिलहाल तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर रोक रहेगी. शिक्षा विभाग की ओर से जो आदेश जारी किया गया है, उसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए कोई जिक्र नहीं किया गया है. फर्स्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड के शिक्षकों को तबादलों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षकों के तबादलों को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. शिक्षक शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर पर जाकर शिक्षक तबादले के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. डोटासरा ने ट्विटर के जरिए टाइम टेबल जारी कर यह जानकारी दी.
-
गत वर्ष की तरह इस बार भी शिक्षा विभाग में तबादले ऑनलाइन होंगे, जिसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। शिक्षक शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। @rajeduofficial pic.twitter.com/cRfQqeA22H
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गत वर्ष की तरह इस बार भी शिक्षा विभाग में तबादले ऑनलाइन होंगे, जिसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। शिक्षक शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। @rajeduofficial pic.twitter.com/cRfQqeA22H
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 16, 2020गत वर्ष की तरह इस बार भी शिक्षा विभाग में तबादले ऑनलाइन होंगे, जिसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। शिक्षक शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। @rajeduofficial pic.twitter.com/cRfQqeA22H
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 16, 2020
पढ़ें- मनरेगा पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- नए कार्यों की स्वीकृति जारी नहीं होने पर मजदूर परेशान
गोविंद डोटासरा ने साफ कर दिया है कि जिसे भी तबादले करवाने हैं उसे ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. तबादलों के लिए डिजायर से लेकर आवेदन तक ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. जनप्रतिनिधियों की सिफारिश भी ऑफलाइन नहीं ली जाएगी. तबादलों के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि को मंत्री से मिलने आने की जरूरत नहीं है. विभागवार ई-मेल से ही मिलते ही सिफारिश और आवेदन करना होगा.
शिक्षक तबादलों का जो टाइम टेबल जारी किया गया है. उसके अनुसार प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक 17 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से 21 सितंबर रात 12:00 बजे तक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह से व्याख्याता तबादलों के लिए 22 सितंबर सुबह 10:00 बजे से 25 सितंबर रात 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह से वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी 5 अक्टूबर दोपहर 12:00 से 9 अक्टूबर रात 12:00 बजे तक तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.