ETV Bharat / city

जयपुर शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू, भिंडा ने कहा- मौजूदा परिस्थितियों में प्रशिक्षण बेहद जरूरी - Rajasthan News

जयपुर शहर भाजपा मंडल का प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना बेहद जरूरी है.

Jaipur News,   Rajasthan BJP Training Program
जयपुर शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 3:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा में चल रही सियासी गुटबाजी के बीच पार्टी ने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर जोर देना शुरू कर दिया है. जयपुर शहर भाजपा ने अपने सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की शुरुआत शुक्रवार से की है. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संभाग प्रशिक्षण प्रमुख और पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा ने भी संबोधित किया. इस दौरान पार्टी में चल रही सियासी उठापटक के बीच भिंडा ने मौजूदा परिस्थितियों में इस प्रकार के प्रशिक्षण को बेहद जरूरी करार दिया.

मौजूदा परिस्थितियों में प्रशिक्षण बेहद जरूरी

पढ़ें- Social प्लेटफॉर्म की मनमानी पर सरकार का शिकंजा, राठौड़ ने जावड़ेकर और रविशंकर का जताया आभार

दरअसल, जयपुर शहर में 33 मंडल आते हैं और आगामी 15 मार्च तक इन सभी मंडलों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूर्ण करना है. प्रशिक्षण के दौरान पार्टी 10 बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी.

ये हैं 10 बिंदु जिनपर होगा प्रशिक्षण

  • 2014 के बाद भारतीय राजनीति में बदलाव और हमारा दायित्व.
  • पिछले 6 वर्षों में हुए अंतोदय के प्रयत्न.
  • सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प.
  • आज के भारत की वैचारिक-मुख्यधारा हमारी विचारधारा.
  • हमारी कार्य पद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका.
  • सोशल मीडिया का उपयोग.
  • व्यक्तित्व विकास.
  • हमारा विचार परिवार.
  • भाजपा का इतिहास एवं विकास.
  • भाजपा प्रदेश सरकार की उपलब्धियां राजे की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका.

ये वक्ता करेंगे संबोधित

जयपुर शहर जिला कार्यशाला में विभिन्न सत्रों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, बीरू सिंह राठौड़ सहित विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे.

15 मार्च तक सभी 33 मंडलों में होगा प्रशिक्षण

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा के अनुसार आगामी 15 मार्च तक सभी 33 मंडलों में प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूर्ण कर लिया जाएगा. शर्मा ने बताया कि इसके लिए वक्तओं की लंबी चौड़ी फौज खड़ी कर ली गई है. रघु शर्मा ने बताया कि संगठनात्मक रूप से भले ही जयपुर शहर में नियुक्ति देर से हुई, लेकिन उनका प्रयास है कि अन्य जिलों की तुलना में प्रशिक्षण का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाए.

15 मार्च तक सभी 33 मंडलों में होगा प्रशिक्षण

निष्ठा विधायक के प्रति नहीं, पार्टी के प्रति होना जरूरी

कार्यशाला में जयपुर संभाग के प्रशिक्षण प्रमुख और पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा भी शामिल हुए. भिंडा ने कहा कि आज जब पार्टी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आ चुके हैं तब उन्हें संगठन की रीति नीति को लेकर प्रशिक्षण दिया जाना बेहद जरूरी है. इससे उन्हें पार्टी की रीति नीति के साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण पार्टी के प्रति होना चाहिए, ना कि विधायकों के प्रति.

जयपुर. प्रदेश भाजपा में चल रही सियासी गुटबाजी के बीच पार्टी ने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर जोर देना शुरू कर दिया है. जयपुर शहर भाजपा ने अपने सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की शुरुआत शुक्रवार से की है. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संभाग प्रशिक्षण प्रमुख और पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा ने भी संबोधित किया. इस दौरान पार्टी में चल रही सियासी उठापटक के बीच भिंडा ने मौजूदा परिस्थितियों में इस प्रकार के प्रशिक्षण को बेहद जरूरी करार दिया.

मौजूदा परिस्थितियों में प्रशिक्षण बेहद जरूरी

पढ़ें- Social प्लेटफॉर्म की मनमानी पर सरकार का शिकंजा, राठौड़ ने जावड़ेकर और रविशंकर का जताया आभार

दरअसल, जयपुर शहर में 33 मंडल आते हैं और आगामी 15 मार्च तक इन सभी मंडलों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूर्ण करना है. प्रशिक्षण के दौरान पार्टी 10 बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी.

ये हैं 10 बिंदु जिनपर होगा प्रशिक्षण

  • 2014 के बाद भारतीय राजनीति में बदलाव और हमारा दायित्व.
  • पिछले 6 वर्षों में हुए अंतोदय के प्रयत्न.
  • सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प.
  • आज के भारत की वैचारिक-मुख्यधारा हमारी विचारधारा.
  • हमारी कार्य पद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका.
  • सोशल मीडिया का उपयोग.
  • व्यक्तित्व विकास.
  • हमारा विचार परिवार.
  • भाजपा का इतिहास एवं विकास.
  • भाजपा प्रदेश सरकार की उपलब्धियां राजे की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका.

ये वक्ता करेंगे संबोधित

जयपुर शहर जिला कार्यशाला में विभिन्न सत्रों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, बीरू सिंह राठौड़ सहित विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे.

15 मार्च तक सभी 33 मंडलों में होगा प्रशिक्षण

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा के अनुसार आगामी 15 मार्च तक सभी 33 मंडलों में प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूर्ण कर लिया जाएगा. शर्मा ने बताया कि इसके लिए वक्तओं की लंबी चौड़ी फौज खड़ी कर ली गई है. रघु शर्मा ने बताया कि संगठनात्मक रूप से भले ही जयपुर शहर में नियुक्ति देर से हुई, लेकिन उनका प्रयास है कि अन्य जिलों की तुलना में प्रशिक्षण का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाए.

15 मार्च तक सभी 33 मंडलों में होगा प्रशिक्षण

निष्ठा विधायक के प्रति नहीं, पार्टी के प्रति होना जरूरी

कार्यशाला में जयपुर संभाग के प्रशिक्षण प्रमुख और पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा भी शामिल हुए. भिंडा ने कहा कि आज जब पार्टी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आ चुके हैं तब उन्हें संगठन की रीति नीति को लेकर प्रशिक्षण दिया जाना बेहद जरूरी है. इससे उन्हें पार्टी की रीति नीति के साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण पार्टी के प्रति होना चाहिए, ना कि विधायकों के प्रति.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.