जयपुर. राजधानी में लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है. 14 अगस्त को हुई तेज बारिश के बाद से ही मानसून की मेहरबानी हो रही है. कभी गर्मी और उमस तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है. राजधानी जयपुर में गणेश चतुर्थी के दिन भी मौसम खुशनुमा बना रहा.
गणेश चतुर्थी पर इंद्रदेव मेहरबान हुए और राजधानी के कई इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिली. आमेर में मौसम खुशनुमा होने के बाद जयपुरराइट्स और पर्यटको की चहल कदमी देखने को मिली. गणेश चतुर्थी पर भगवान इंद्र देव की मेहरबानी से मौसम सुहावना होने की वजह से तापमान में भी गिरावट आई. खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए काफी संख्या में जयपुर राइट आमेर घूमने पहुंचे. आमेर महल में भी पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिली.
बता दें कि कोरोना के बाद से ही आमेर पर्यटकों के बिना सुनसान पड़ा हुआ था. मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आमेर में पहुंचे. पर्यटकों के लिए मावठा सरोवर आकर्षण का केंद्र बना रहा. पर्यटक आमेर मावठा झील की खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद करते हुए नजर आए. 14 अगस्त को हुई बारिश के बाद से ही आमेर मावठा समेत आमेर के तमाम जल स्रोत लबालब भरे हुए हैं.
पढ़ें- नेशनल हाईवे-27 दुर्दशा का शिकार, रोड पर बने गहरे गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता
आमेर मावठा महल के नीचे होने की वजह से पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहता है. खुशनुमा मौसम के बीच खूबसूरत पलों को पर्यटक भी अपने कमरों में कैमरा में कैद करते हुए नजर आए. आमेर मावठा झील के आसपास पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. ताकि किसी तरह से कोई हादसा ना हो सके.
मावठा झील के किनारे लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. मौसम सुहावना होने की वजह से आमेर महल की खूबसूरती भी देखते ही बन रही थी. इस दौरान सैलानी भी बारिश के मौसम में महल का नजारा देखने के लिए पहुंचते नजर आए.
मौसम में दिखा लगातार उतार चढ़ाव का दौर
राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर का भी आम जन को सामना करना पड़ता है. तो बारिश भी इसमें अपना तड़का लगा जाती है, लेकिन राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर की बात की जाए तो, करीबन 2 सप्ताह से राजधानी जयपुर और प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश का दौर भी जारी है.
हालांकि बीते सप्ताह तो राजधानी जयपुर में शुक्रवार के दिन बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. ऐसे में राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा. जिसके चलते राजधानी के तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
पढ़ें- ETV भारत की खबर का असर, रोस्टर में हुई गड़बड़ी पर परिवहन आयुक्त ने मांगा जवाब
राजधानी के तापमान की बात करें तो आज राजधानी के तापमान में करीब 1 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई और राजधानी जयपुर में दिन का तापमान करीब 33 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अजमेर के तापमान की बात करें तो अजमेर का तापमान दिन का 32 पॉइंट 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को जैसलमेर में दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज हुआ. तो वहीं प्रदेश में आज सर्वाधिक तापमान में बढ़ोतरी हुई और सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया और बाड़मेर का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है.