जयपुर. स्टेट हाईवे पर गुरुवार आधी रात से निजी वहनों पर टोल टैक्स फिर से लागू हो जाएगा. इसे लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में स्टेट हाईवे पर आधी रात यानि 1 नवंबर से निजी वाहनों पर भी टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा. यह फैसला जनता को सजा देने के लिए नहीं, बल्कि राहत देने के लिए लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टोल टैक्स वसूले जाने वाला पैसा सड़कों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए काम आएगा.
सड़कें अच्छी रहेगी तभी ही आम जनता को भी परिवहन में राहत मिलेगी. मुख्य सचिव बीबी गुप्ता ने कहा अप्रैल 2018 में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों के टोल टैक्स बंद किया गया था. उस दौरान भारत सरकार के पास भी प्रस्ताव गया था कि वह भी निजी वाहनों का टोल टैक्स बंद करे. लेकिन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने लोकसभा में भी जवाब देते हुए कहा था कि टोल टैक्स निजी वाहनों का बंद नहीं किया जा सकता.
इसके बाद यह बात सामने आई थी कि सड़कों के पीपीपी मोड पर प्रोजेक्ट चल रहे हैं. सड़के बनाने के लिए जो कर्ज लिया गया था, उसमें स्टेट हाईवे टोल टैक्स बंद करने के बाद बड़ा नुकसान हो रहा था. बैंकों से लिए हुए कर्ज का ब्याज भी नहीं चुकाया जा सकता और कम्पनी सड़कों का रख रखाव नहीं कर सकती. ऐसे में सरकार ने पूरे विचार-विमर्श के बाद में आम जनता को बेहतर सड़कें मिले. इसको लेकर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों पर टोल टैक्स शुरू कर रही है.