ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने को मुख्यमंत्री गहलोत का निर्णय, मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों को राज्य में मिलेगा विशेष पैकेज - Medical oxygen deficiency will be overcome
कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ऑक्सीजन की समस्या भी बढ़ रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की है.
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की है. इसके तहत नया निवेश कर मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाले उद्यमों को विभिन्न परिलाभ एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
सरकार के आदेश के अन्तर्गत परिलाभ प्राप्त करने वाले उद्यमी को कम से कम 1 करोड़ रुपये का निवेश कर 30 सितम्बर 2021 तक उत्पादन प्रारंभ करना आवश्यक होगा. पैकेज के तहत इन उद्यमियों को राजस्थान एमएसएमई एक्ट-2019 के प्रावधानों के अनुसार उद्यम स्थापना के प्रांरभिक तीन वर्षों में राज्य सरकार के संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों और निरीक्षणों से छूट प्रदान की जाएगी. साथ ही, केन्द्र सरकार के संबंधित विभागों से भी जरूरी स्वीकृतियां दिलवाने, बिजली तथा पानी कनेक्शन की व्यवस्थाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार विशेष सहयोग देगी.
पढ़ें: SPECIAL: किसी की जान न जाए... जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन दे रहे अलवर वासी
इसी प्रकार पैकेज के तहत प्लांट, मशीनरी एवं अन्य उपकरणों पर किए गए व्यय (अधिकतम 50 लाख रुपये) के 25 प्रतिशत तक की राशि पूंजीगत अनुदान के रूप में दो किस्तों में दी जाएगी. अनुदान की पहली किस्त प्लांट, मशीनरी या उपकरण खरीद के लिए जारी किए गए आदेश की प्रति प्रस्तुत करने पर तथा दूसरी किस्त उत्पादन प्रांरभ करने के बाद निवेश के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर दी जाएगी. गहलोत ने उद्योग विभाग को इस पैकेज का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में ऑक्सीजन का उत्पादन कम होने की वजह से सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. ऑक्सीजन के लिए राज्य सरकार को केंद्र से मदद मांगनी पड़ रही है. प्रदेश की सरकार ने राजस्थान में ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़े, इस दिशा में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.