ETV Bharat / city

राजधानी के शातिर चोर: कहीं मदद मांग नौकर ने चुराए जेवर तो कहीं अलमारी का लॉक सही करने का झांसा देकर की चोरी - चोरों ने की जेवरात की चोरी

जयपुर में इन-दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जहां आज चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आए. जिनमें पहले मामले में नौकर ने 2 दिन घर में रहने की मोहलत मांगी, बाद में जेवरात चुराकर फरार हो गया, वहीं दूसरे मामले में अलमारी ठीक करने के बहाने जेवरात चुराकर फरार हो गया.

जयपुर में चोरी के मामले बढ़े, Theft cases increased in Jaipur
जयपुर में चोरी के मामले बढ़े
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 11:58 AM IST

जयपुर. शहर में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चोर अलग-अलग तरीके अपनाकर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर रहे हैं. राजधानी में चोरी के दो अनोखे मामले सामने आए हैं, जहां पहले मामले में लॉकडाउन से पूर्व एक महिला वकील के घर पर काम करने वाले नौकर ने मदद मांग कर 2 दिन वकील के घर में रहने की मोहलत मांगी और 10 तोला सोने के जेवरात चुराकर फरार हो गया. वहीं चोरी के दूसरे प्रकरण में अलमारी का लोक सही करने का झांसा देकर 2 बदमाश अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गए. दोनों ही प्रकरणों में पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

2 दिन घर में रहने की मोहलत मांग चुराया 10 तोला सोना

चोरी का पहला मामला विद्याधर नगर थाना इलाके में घटित हुआ है, जहां महिला वकील द्रोपदी वर्मा के घर से बिहार के रहने वाले संजय यादव ने 10 तोला सोना चुराया है. द्रौपदी वर्मा ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि लॉकडाउन से पहले उसके घर पर संजय यादव नाम का एक नौकर काम किया करता था, जो कोरोना की दूसरी लहर के चलते अपने गांव चला गया था. 10 दिन पूर्व संजय यादव गांव से वापस जयपुर लौटा और द्रौपदी वर्मा के पास आकर 2 दिन घर में रहने की मोहलत मांगी और काम ढूंढने की बात कही.

पढ़ेंः Horoscope today 30 june 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, कुंभ राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार

द्रौपदी वर्मा ने मानवता के नाते संजय यादव को घर में रहने की इजाजत दे दी. 27 जून की सुबह संजय यादव हाथ में झाड़ू लेकर द्रौपदी के कमरे में सफाई करने के बहाने घुसा और अलमारी का लॉकर खोलकर 10 तोला सोना चुरा कर फरार हो गया. रसोई में काम कर रही द्रौपदी वर्मा ने जब संजय को काफी आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पाया कि उनके कमरे की अलमारी का दरवाजा खुला है और अलमारी में रखे तमाम जेवरात गायब हैं.

द्रौपदी का बेटा अभिमन्यु यूरोप में एमबीबीएस कर रहा है, जिसकी फीस में कुछ राशि कम पड़ रही थी और उसी वजह से द्रौपदी अपने जेवरात मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर उस पर लोन लेने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही संजय यादव तमाम जेवरात चुराकर फरार हो गया. द्रौपदी के पति ब्रेन हेमरेज और पैरालाइज होने के चलते बेड रेस्ट पर हैं और परिवार की पूरी जिम्मेदारी द्रौपदी पर है. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने संजय यादव के मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाया तो उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया है.

अलमारी का लॉक सही करने का झांसा दे चुरा ले गए लाखों के जेवर

चोरी का दूसरा मामला सांगानेर थाना इलाके में घटित हुआ है, जहां पर अलमारी का लॉक सही करने का झांसा देकर तो बदमाश अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवर चुरा कर फरार हो गए. इस संबंध में कल्याण नगर निवासी प्रहलाद मीणा ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनकी अलमारी का लॉक काफी लंबे समय से खराब था और जब वह ऑफिस चले गए तो पीछे से उनके घर में पत्नी और बेटी मौजूद थे. इस दौरान गली में दो युवज ताले की चाबी बनाने और खराब लॉक सही करवाने की आवाज लगाकर घूमते हुए आए. जिन्हें प्रहलाद की पत्नी ने अलमारी का लॉक सही करने के लिए घर के अंदर बुलाया. उसके बाद दोनों बदमाशों ने अलमारी के लॉक में कई चाबियां लगाकर उसे सही करने का झांसा दिया और प्रहलाद की पत्नी और बेटी दोनों को बातों में उलझा कर अलमारी के लॉकर में रखे 4 लाख रुपए की कीमत के जेवर चुरा लिए.

पढ़ेंः अडानी ग्रुप को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 1500 बीघा जमीन का आवंटन किया निरस्त

लॉकर में से जेवर चुराने के बाद बदमाशों ने चाबियां कम पड़ जाने की बात कहते हुए 1 घंटे में वापस लौटकर अलमारी का लॉक सही करने की बात कही और फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद जब पहलाद की पत्नी ने अलमारी के लॉकर को संभाला तो उसमें रखे हुए जेवर गायब मिले. उसके बाद प्रहलाद की पत्नी ने कॉलोनी में दोनों युवकों की काफी तलाश भी की, लेकिन दोनों कहीं भी नजर नहीं आए. इसके बाद फोन पर प्रहलाद को वारदात की सूचना दी गई और प्रहलाद में पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

जयपुर. शहर में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चोर अलग-अलग तरीके अपनाकर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर रहे हैं. राजधानी में चोरी के दो अनोखे मामले सामने आए हैं, जहां पहले मामले में लॉकडाउन से पूर्व एक महिला वकील के घर पर काम करने वाले नौकर ने मदद मांग कर 2 दिन वकील के घर में रहने की मोहलत मांगी और 10 तोला सोने के जेवरात चुराकर फरार हो गया. वहीं चोरी के दूसरे प्रकरण में अलमारी का लोक सही करने का झांसा देकर 2 बदमाश अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गए. दोनों ही प्रकरणों में पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

2 दिन घर में रहने की मोहलत मांग चुराया 10 तोला सोना

चोरी का पहला मामला विद्याधर नगर थाना इलाके में घटित हुआ है, जहां महिला वकील द्रोपदी वर्मा के घर से बिहार के रहने वाले संजय यादव ने 10 तोला सोना चुराया है. द्रौपदी वर्मा ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि लॉकडाउन से पहले उसके घर पर संजय यादव नाम का एक नौकर काम किया करता था, जो कोरोना की दूसरी लहर के चलते अपने गांव चला गया था. 10 दिन पूर्व संजय यादव गांव से वापस जयपुर लौटा और द्रौपदी वर्मा के पास आकर 2 दिन घर में रहने की मोहलत मांगी और काम ढूंढने की बात कही.

पढ़ेंः Horoscope today 30 june 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, कुंभ राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार

द्रौपदी वर्मा ने मानवता के नाते संजय यादव को घर में रहने की इजाजत दे दी. 27 जून की सुबह संजय यादव हाथ में झाड़ू लेकर द्रौपदी के कमरे में सफाई करने के बहाने घुसा और अलमारी का लॉकर खोलकर 10 तोला सोना चुरा कर फरार हो गया. रसोई में काम कर रही द्रौपदी वर्मा ने जब संजय को काफी आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पाया कि उनके कमरे की अलमारी का दरवाजा खुला है और अलमारी में रखे तमाम जेवरात गायब हैं.

द्रौपदी का बेटा अभिमन्यु यूरोप में एमबीबीएस कर रहा है, जिसकी फीस में कुछ राशि कम पड़ रही थी और उसी वजह से द्रौपदी अपने जेवरात मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर उस पर लोन लेने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही संजय यादव तमाम जेवरात चुराकर फरार हो गया. द्रौपदी के पति ब्रेन हेमरेज और पैरालाइज होने के चलते बेड रेस्ट पर हैं और परिवार की पूरी जिम्मेदारी द्रौपदी पर है. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने संजय यादव के मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाया तो उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया है.

अलमारी का लॉक सही करने का झांसा दे चुरा ले गए लाखों के जेवर

चोरी का दूसरा मामला सांगानेर थाना इलाके में घटित हुआ है, जहां पर अलमारी का लॉक सही करने का झांसा देकर तो बदमाश अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवर चुरा कर फरार हो गए. इस संबंध में कल्याण नगर निवासी प्रहलाद मीणा ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनकी अलमारी का लॉक काफी लंबे समय से खराब था और जब वह ऑफिस चले गए तो पीछे से उनके घर में पत्नी और बेटी मौजूद थे. इस दौरान गली में दो युवज ताले की चाबी बनाने और खराब लॉक सही करवाने की आवाज लगाकर घूमते हुए आए. जिन्हें प्रहलाद की पत्नी ने अलमारी का लॉक सही करने के लिए घर के अंदर बुलाया. उसके बाद दोनों बदमाशों ने अलमारी के लॉक में कई चाबियां लगाकर उसे सही करने का झांसा दिया और प्रहलाद की पत्नी और बेटी दोनों को बातों में उलझा कर अलमारी के लॉकर में रखे 4 लाख रुपए की कीमत के जेवर चुरा लिए.

पढ़ेंः अडानी ग्रुप को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 1500 बीघा जमीन का आवंटन किया निरस्त

लॉकर में से जेवर चुराने के बाद बदमाशों ने चाबियां कम पड़ जाने की बात कहते हुए 1 घंटे में वापस लौटकर अलमारी का लॉक सही करने की बात कही और फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद जब पहलाद की पत्नी ने अलमारी के लॉकर को संभाला तो उसमें रखे हुए जेवर गायब मिले. उसके बाद प्रहलाद की पत्नी ने कॉलोनी में दोनों युवकों की काफी तलाश भी की, लेकिन दोनों कहीं भी नजर नहीं आए. इसके बाद फोन पर प्रहलाद को वारदात की सूचना दी गई और प्रहलाद में पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.