जयपुर. राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर तीन दशक बाद सदन में प्रतिवेदन पर चर्चा का दौर शुरू होगा. विधानसभा में शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राज्य सड़क परिवहन निगम का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. जिस पर चर्चा भी होगी.
बता दें कि सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. जिसमें 22 प्रश्न तारांकित और 17 प्रश्न आधार अंकित सूचीबद्ध किए गए हैं. जिसमें खान, सहकारिता, परिवहन, अल्पसंख्यक मामलात, महिला व बाल विकास, युवा मामले और खेल व श्रम विभाग से संबंधित सवाल सूचीबद्ध है. वहीं सदन में कुछ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. जिसमें विधायक मदन प्रजापत पोकरण फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल योजना का मामला रखेंगे और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे.
यह भी पढ़ें. जयपुरः ट्रेनिंग के बाद रेक्टम में छुपा कर लाते हैं सोना, इस वित्तीय वर्ष में आए 6 मामले सामने
विधायक इंदिरा 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारियों से जुड़ा मामला सदन में रखकर वित्त मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी. इसी तरह सदन में मंत्री शांति धारीवाल भी जोधपुर बस सर्विसेज लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. वहीं मंत्री परसादी लाल मीणा सांभर साल्ट लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.
सदन में मंत्री साले मोहम्मद वार्षिक रिपोर्ट रखेंगे, जिनमें राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम की वार्षिक रिपोर्ट और अल्पसंख्यक आयोग की वार्षिक रिपोर्ट शामिल रहेगी. वहीं सदन में विधायक जगन सिंह और शकुंतला रावत दो याचिका रखेंगे.