जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बजट के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी और बाल को लेकर कटाक्ष किया तो वहीं पूर्व मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने यह कह दिया कि मौजूदा बजट देखकर लगता है कि सरकार का यह अंतिम बजट है और सरकार जाने वाली है.
बजट बहस पर बोलते हुए जयपुर के किशनपोल विधानसभा से आने वाले कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कहा कि अभी भाजपा के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष बजट के शक्ल और नीयत पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन इनके जो नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और दाढ़ी और बाल बढ़ाकर रविंद्र नाथ टैगोर बनना चाहते हैं, उनकी भी शक्ल और नियत में काफी फर्क है. कागजी ने कहा कि राजस्थान में इनके अध्यक्ष जयपुर में 2 लाख लोगों को एकत्रित करने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरी ओर इनकी एक नेता धार्मिक यात्रा निकालती हैं. कागजी ने कहा कि भाजपा नेताओं के बीच इंटरनल फाइट चल रही है. काजी ने अपने संबोधन के दौरान बजट में की गई घोषणाओं को गिनाया और कहा कि यह बजट राज्य के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने वाला होगा.
यह भी पढ़ेंः सतीश पूनिया के अभिभाषण के बीच में बोले मंत्री, गुलाबचंद कटारिया ने कहा- नहीं चलने देंगे एक दिन भी सदन
गहलोत सरकार का अंतिम बजट होगा साबित- देवनानी
वहीं, भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने बजट बहस में शामिल होते हुए कहा कि मौजूदा बजट गहलोत सरकार का अंतिम बजट साबित होगा. देवनानी ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से बजट में घोषणा की गई है उसे देखकर ऐसा लगता है कि प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं. देवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में पिछले 2 बजट पेश किए उनकी 33 फीसदी घोषणाएं भी अब तक पूरी नहीं हो पाईं और अधिकतर घोषणा ऐसी है जो धरातल पर शुरू भी नहीं हुई. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने भी बजट बहस पर बोलते हुए बजट की घोषणाओं को लेकर कटाक्ष किया और यह कहा कि जब घोषणाएं हो चुकी हैं तो उसे पूरा करने की व्यवस्था भी बता देना चाहिए कि वह कैसे पूरी होंगी, क्योंकि पिछले बजटों की घोषणा अब तक अधूरी है. इस दौरान लाहोटी ने पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में की गई घोषणाओं का भी उल्लेख किया.