जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में गुर्जर सहित अन्य जातियों को एमबीसी के तहत पांच फीसदी आरक्षण देने के खिलाफ मंगलवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सुनवाई जारी रही. वहीं, अदालत ने बुधवार को भी दोपहर 3.30 बजे दोबारा वीसी के जरिए सुनवाई करेगी.
बता दें, मुख्य न्यायाधीश एस. रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश विनीत माथुर की खंडपीठ ने जोधपुर हाईकोर्ट में बैठकर वीसी के जरिए याचिकाकर्ता अरविन्द शर्मा के वकील की बहस सुनी. वहीं, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने भी जयपुर हाईकोर्ट में अपनी बहस शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने रचा इतिहास, पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई सुनवाई
दरअसल, याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि गुर्जर सहित पांच जातियों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि जो पिछड़ी जातियां हैं उनके बारे में अध्ययन ही नहीं किया गया. इसकी को लेकर जयपुर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है.