जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को दिल्ली में हुई आप पार्टी की जीत का मुद्दा छाया रहा. सभी जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर बात की. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली में सरकार की वर्किंग स्टाइल और बीजेपी के विरोध के कारण आप पार्टी की एक बड़ी जीत हुई है.
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास मीडिया से रूबरू हुए. अशोक लाहोटी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को चाहे वह कांग्रेस का हो या भाजपा का हो इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए. इस तरह की भाषा के उपयोग से उसे सम्मान नहीं मिलता. लोग भी उसे पसंद नहीं करते हैं.
दिल्ली में आप पार्टी की जीत को लेकर खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली में लोगों ने काम को वोट किया है. उन्होंने साफ किया कि मुफ्त की राजनीति से वोट नहीं मिलता है. कई सरकारें कई बार मुफ्त चीजें देने की घोषणा करती है. जब चुनाव हुए और एग्जिट पोल आए तो लग रहा था कि आप पार्टी की जीत होगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोट भी आप पार्टी की तरफ डायवर्ट हो गए. दिल्ली के लोग नहीं चाहते थे कि भाजपा की जीत हो. इसलिए उन्होंने आप पार्टी को वोट किया. सरकार की वर्किंग स्टाइल और बीजेपी के विरोध के कारण आप पार्टी की जीत हुई है. सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए भी प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दे और सोच नहीं है. वह झूठ और फरेब की राजनीति करती है.