ETV Bharat / city

झालाना लेपर्ड रिजर्व से आई खुशखबरी...नन्हें शावकों के साथ अठखेलियां करती नजर आई 'लीला' - Jhalna Leopard Reserve of Jaipur

जयपुर के मशहूर झालना लेपर्ड रिजर्व में मादा लेपर्ड लीला अपने दो शावकों के साथ कैमरा में कैद हुई है. जिसके बाद वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. वहीं, वन विभाग लेपर्ड लीला और शावकों पर विशेष निगरानी रख रही है.

Jhalana Leopard Reserve of Rajasthan,  Jaipur latest news
झालाना लेपर्ड रिजर्व में नन्हे शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई लीला
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 4:50 PM IST

जयपुर. जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में दो नन्हे मेहमानों के आने से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लेपर्ड रिजर्व में मादा लेपर्ड लीला अपने नन्हें शावकों के साथ नजर आई है. सीसीटीवी कैमरे में शावकों के साथ अठखेलियां करती लेपर्ड लीला की तस्वीरें कैप्चर हो गईं हैं. इसकी जानकारी मिलने से वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के चेहरे खिल गए हैं

वहीं झालाना लेपर्ड रिजर्व में नया शावक आने से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है. वन विभाग की ओर से अब लेपर्ड लीला और उसके शावकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक कई दिनों से लीला की साइटिंग नहीं हो रही थी. इस पर वन कर्मियों की टीम को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया. कैमरा ट्रैप में शावकों की फोटो आने के बाद विशेष निगरानी की जा रही है.

पढ़ें- जयपुर: न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

वन्यजीव प्रेमियों ने भी नए शावक आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि झालाना में लेपर्ड का कुनबा बढ़ने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं झालाना में लगातार लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ रहा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 30 से अधिक चीते हो गए हैं.

दूरदराज से पर्यटक झालाना लेपर्ड सफारी के लिए पहुंचते हैं. यहां पर जंगल की खूबसूरती और लेपर्ड्स की साइटिंग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में कई प्रजातियों के पक्षी भी देखे जाते हैं. पर्यटक यहां पहुंचकर जंगल को निहारते हैं और वन्यजीव और पक्षियों के फोटोग्राफ्स अपने कैमरों में कैद करते हैं.

जयपुर. जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में दो नन्हे मेहमानों के आने से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लेपर्ड रिजर्व में मादा लेपर्ड लीला अपने नन्हें शावकों के साथ नजर आई है. सीसीटीवी कैमरे में शावकों के साथ अठखेलियां करती लेपर्ड लीला की तस्वीरें कैप्चर हो गईं हैं. इसकी जानकारी मिलने से वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के चेहरे खिल गए हैं

वहीं झालाना लेपर्ड रिजर्व में नया शावक आने से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है. वन विभाग की ओर से अब लेपर्ड लीला और उसके शावकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक कई दिनों से लीला की साइटिंग नहीं हो रही थी. इस पर वन कर्मियों की टीम को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया. कैमरा ट्रैप में शावकों की फोटो आने के बाद विशेष निगरानी की जा रही है.

पढ़ें- जयपुर: न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

वन्यजीव प्रेमियों ने भी नए शावक आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि झालाना में लेपर्ड का कुनबा बढ़ने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं झालाना में लगातार लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ रहा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 30 से अधिक चीते हो गए हैं.

दूरदराज से पर्यटक झालाना लेपर्ड सफारी के लिए पहुंचते हैं. यहां पर जंगल की खूबसूरती और लेपर्ड्स की साइटिंग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में कई प्रजातियों के पक्षी भी देखे जाते हैं. पर्यटक यहां पहुंचकर जंगल को निहारते हैं और वन्यजीव और पक्षियों के फोटोग्राफ्स अपने कैमरों में कैद करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.