जयपुर. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जयपुर पर पिछले कई सालों से बंद पड़ा टर्मिनल-1 एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि टर्मिनल से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का ही संचालन किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर लगातार यात्री भार बढ़ रहा है, जिससे टर्मिनल-1 से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का ही संचालन किया जाएगा.
पिछले 7 सालों से बंद है टर्मिनल-1
राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 पिछले 7 सालों से बंद पड़ा है. 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से 16 जुलाई 2013 को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल-2 से कर दिया था. ऐसे में पिछले 2 सालों से टर्मिनल-2 पर यात्री भार बढ़ने लगा है.
पढ़ें- विकास ऐसा होना चाहिए जिससे सबका कल्याण सुनिश्चित हो सके: राज्यपाल कलराज मिश्र
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से टर्मिनल-1 को बनाने के लिए 40 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं. वहीं, यह कार्य 31 मार्च तक पूरा होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण कार्य की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह दिसंबर महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा.
टर्मिनल-1 पर ये रहेंगी सुविधाएं...
- टर्मिनल-1 की नई बिल्डिंग में 8 अराइवल और 8 डिपार्चर गेट.
- एक VIP लॉन्च अराइवल गेट और एक डिपार्चर गेट पर बनाया जाएगा.
- 50 वाहनों के पार्किंग के लिए जगह निर्धारित.