जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से गड़ी धाम नवरात्रि मेले के अवसर पर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस और बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का कनीना खास स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है. दोनों रेलगाड़ियों का कनीना खास स्टेशन पर 22 मार्च से 4 अप्रैल तक एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है.
नवरात्रि मेले के अवसर पर 2 रेलगाड़ियों का कनीना स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. नवरात्रि मेले में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए काफी फायदा होगा. नवरात्रि मेले के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों में सफर करते हैं, जिसके चलते कई छोटे स्टेशनों पर रेल गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों और श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने नवरात्रि मेले के अवसर पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए कनीना खास स्टेशन पर रेलगाड़ियों का अस्थाई ठहराव दिया है.
पढ़ें- कोरोना वायरसः राजस्थान में 30 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद
इन ट्रेनों का होगा कनीना खास स्टेशन पर ठहराव
- बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22471 कनीना खास स्टेशन पर 14:40 बजे आगमन और 14:41 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल सेवा कनीना खास स्टेशन पर 10:53 बजे आगमन और 10:54 बजे प्रस्थान करेगी.
- बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12458 कनीना खास स्टेशन पर 3:44 बजे आगमन और 3:45 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा कनीना खास स्टेशन पर 1:30 बजे आगमन और 1:30 बजे प्रस्थान करेगी.