जयपुर. निकाय और पंचायती राज चुनाव नजदीक आने के साथ ही बीजेपी ग्रामीण वोट बैंक को साधने की कोशिश में लग गई है. बीजेपी ने अपने किसान मोर्चा को सबसे ज्यादा 5 लाख सदस्य बनाने का टारगेट दिया था. जिसे पूरा करने का दावा केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया है.
पढ़ेंः राष्ट्रपति कोविंद के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस खोलने से इनकार
दरअसल, विधानसभा चुनाव में हार कम सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी की नजरें अब नगर निकाय चुनाव पर हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जिस तरीके से 'मोदी फैक्टर' के जरिए जीत हासिल की, ऐसे में अब वो चाहेगी की आगामी निकाय और पंचायती राज चुनावों में भी जीत दर्ज की जाए.
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्र में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान में 5 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट मिला था जिसे पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया था, वह भरोसा आज भी कायम है. जनता आगामी नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव में बीजेपी को बहुमत देगी.
पढ़ेंः 'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी
कैलाश चौधरी कहा कि जिस तरीके से पिछले 8 महीने में राज्य में कांग्रेस की सरकार ने जो जनता के साथ छलावा किया है उसे जनता समझ चुकी है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले किसानों को वादा किया था कि वह उनका संपूर्ण कर्ज माफ करेगी. लेकिन सत्ता में आते वो सारे वादे भूल गई. किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सत्ता में चूर कांग्रेस अपनी दमनकारी नीति से आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है.
पढ़ेंः सीएम और डिप्टी सीएम कुर्सी के झगड़े में लगे हैं, और जनता त्राहि त्राहि कर रही हैः कैलाश चौधरी
कैलाश चौधरी कहा कि सदस्य अभियान के दौरान जब पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच में गए थे उस वक्त जनता का भरोसा कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी के साथ आ गया था. जिस तरीके से कांग्रेस ने झूठे वादे करके सत्ता में आए और उसके बाद वादा पूरा नहीं किया उससे जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने आगामी चुनावों में किस तरीके से बीजेपी के पक्ष में मतदाता को किया जाए इसको लेकर भी जागरूक किया.