जयपुर. राजधानी में रविवार को 27वें मथुरादास माथुर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. साल 2019-20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को राज्य के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया. कोरोना महामारी के चलते इस साल अवार्ड समारोह सादगी से आयोजित किया गया.
जयपुर के एक निजी होटल में आयोजित हुए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने शिरकत की. जहां आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा सहित क्रिकेट जगत की गिनी-चुनी हस्तियां ही मौजूद रही. इस साल मथुरादास माथुर पुरस्कार में सीनियर वर्ग में उदयपुर के अशोक मेनारिया, जूनियर वर्ग अंडर-19 वर्ग में उदयपुर के हितेश पटेल और सब जूनियर अंडर 16 वर्ग में जोधपुर के साहिल भास्कर को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
पढ़ें- कोरोना का असर सोने-चांदी के दाम पर...6 सितंबर को भी दोनों धातुओं में आई तेजी
कमेटी की ओर से साल भर के प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया गया था. अवार्ड के तहत नगद राशि के साथ स्मृति चिन्ह और किट भी खिलाड़ी को दिए गए. खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि इस प्रकार के अवॉर्ड से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता ही है. साथ ही आने वाले युवा खिलाड़ियों को भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है. इस मौके पर अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी भी काफी खुश दिखे. उन्होंने अवार्ड के लिए चयन करने पर कमेटी के पदाधिकारियों का आभार जताया.