जयपुर. राज्य सरकार निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 20 एवं 21 जनवरी, 2022 को जयपुर में स्टेट इन्वेस्टर समिट इन्वेस्ट राजस्थान 2022 का आयोजन करने जा रही है. इसमें स्विस निवेशकों की भी भागीदारी होनी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इनमें एमएसएमई एक्ट-2019, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स-2019), राजस्थान इंडस्ट्रियल डवलपमेंट पॉलिसी-2019, सोलर और विण्ड पॉलिसी, वन स्टॉप शॉप प्रणाली जैसी कई महत्वपूर्ण नीतियां के साथ कार्यक्रम लागू किए हैं.
इन नीतिगत सुधारों से राजस्थान में निवेश का बेहतर वातावरण बना है. स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ. रॉफ हैकनर ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि निवेश की वृहद् सम्भावनाओं और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए राजस्थान सरकार के फैसलों से स्विस कम्पनियों के साथ निवेशकों में भी सकारात्मक संदेश गया है. वे इस समिट में भागीदारी के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
हैकनर ने बताया कि टूरिज्म के क्षेत्र में स्विट्जरलैंड दुनिया का एक अग्रणी देश है. इसी प्रकार राजस्थान भी पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है. इस दिशा में राजस्थान और स्विट्जरलैंड एक-दूसरे की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए और भी आगे बढ़ सकते हैं. इस दौरान दोनों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग पर भी चर्चा हुई. हैकनर ने राज्य में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों और सुधारों की सराहना की.