जयपुर. राजधानी में लालकोठी स्थित राजस्थान पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महानिदेशक कानून एंव व्यवस्था एमएल लाठर ने शिरकत की. जहां एमएल लाठर ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई.
कार्यक्रम में कानून एंव व्यवस्था महानिदेशक एमएल लाठर ने अधिकारी और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने का आह्वान किया.
ये पढ़ेंः शेखावत के गढ़ में वसुंधरा के समर्थन में पोस्टर, लिखा 'वसुंधरा है तो राजस्थान है'
साथ ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को एक अक्षुषण रखते हुए निर्भीक होकर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें.वहीं सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय धर्म, वर्ग, जाति, भाषा, समुदाय और अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित न हों इसकी भी शपथ दिलाई गई.