ETV Bharat / city

डूडी गुट के जिला संघ भी आए वैभव के साथ, लेकिन अन्य 5 पदों पर सस्पेंस बरकरार - डूडी गुट के जिला संघ भी आए वैभव के साथ

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए वैभव गहलोत की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है. वहीं, रामेश्वर डूडी गुट से संबंध रखने वाले जिला संघ भी अब अपना पाला बदल चुके हैं. लेकिन अध्यक्ष के अलावा अन्य 5 पदों पर होने वाले निर्वाचन को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.

jaipur news, आरसीए चुनाव की खबर
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 10:50 PM IST

जयपुर. वैभव गहलोत के नामांकन के साथ ही मंगलवार को आरसीए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बना सस्पेंस खत्म हो गया. इतना ही नहीं, डूडी गुट के जिला संघों के साथ आने से अब वैभव की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है. बावजूद इसके कुछ पद ऐसे हैं जिन पर अब कुछ कहा नहीं जा सकता.

आरसीए के अन्य पदों पर सस्पेंस अब भी बरकरार

दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और रामेश्वर डूडी गुट से संबंध रखने वाले पिंकेश जैन के अलावा कुछ और जिला संघ के सचिव भी वैभव गहलोत के नामांकन के दौरान नजर आए जो रामेश्वर डूडी गुट के माने जाते थे. इनमें प्रतापगढ़, पाली और बांसवाड़ा आदि शामिल है. इस मौके पर पिंकेश जैन ने कहा कि वैभव गहलोत का नाम जब अध्यक्ष पद के लिए आया तो हम सभी सर्वसम्मति से राजी हो गए.

पढ़ें : पायलट-गहलोत में खूब चले शब्दों के तीर, गहलोत के '10 मिनट' पर पायलट ने जो कहा...सब देखते रह गए

पिंकेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि वैभव गहलोत का निर्वाचन निर्विरोध हो, साथ ही जैन ने यह भी कहा कि हम लोग चाहते हैं कि वैभव गहलोत के साथ मिलकर हम लोग एक बार फिर से राजस्थान की क्रिकेटर को चलाएं. हालांकि अध्यक्ष के अलावा अन्य 5 पदों पर किन लोगों की दावेदारी होगी, इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. बता दें कि आरसीए अध्यक्ष पद के दावेदार वैभव गहलोत मंगलवार को आरसीए पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.

जयपुर. वैभव गहलोत के नामांकन के साथ ही मंगलवार को आरसीए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बना सस्पेंस खत्म हो गया. इतना ही नहीं, डूडी गुट के जिला संघों के साथ आने से अब वैभव की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है. बावजूद इसके कुछ पद ऐसे हैं जिन पर अब कुछ कहा नहीं जा सकता.

आरसीए के अन्य पदों पर सस्पेंस अब भी बरकरार

दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और रामेश्वर डूडी गुट से संबंध रखने वाले पिंकेश जैन के अलावा कुछ और जिला संघ के सचिव भी वैभव गहलोत के नामांकन के दौरान नजर आए जो रामेश्वर डूडी गुट के माने जाते थे. इनमें प्रतापगढ़, पाली और बांसवाड़ा आदि शामिल है. इस मौके पर पिंकेश जैन ने कहा कि वैभव गहलोत का नाम जब अध्यक्ष पद के लिए आया तो हम सभी सर्वसम्मति से राजी हो गए.

पढ़ें : पायलट-गहलोत में खूब चले शब्दों के तीर, गहलोत के '10 मिनट' पर पायलट ने जो कहा...सब देखते रह गए

पिंकेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि वैभव गहलोत का निर्वाचन निर्विरोध हो, साथ ही जैन ने यह भी कहा कि हम लोग चाहते हैं कि वैभव गहलोत के साथ मिलकर हम लोग एक बार फिर से राजस्थान की क्रिकेटर को चलाएं. हालांकि अध्यक्ष के अलावा अन्य 5 पदों पर किन लोगों की दावेदारी होगी, इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. बता दें कि आरसीए अध्यक्ष पद के दावेदार वैभव गहलोत मंगलवार को आरसीए पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.

Intro:जयपुर- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की ताजपोशी लगभग तय हो चुकी है और रामेश्वर डूडी गुट से संबंध रखने वाले को जिला संघ भी अब अपना पाला बदल चुके हैं लेकिन अध्यक्ष के अलावा अन्य 5 पदों पर होने वाले निर्वाचन को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है


Body:राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और रामेश्वर डूडी गुट से संबंध रखने वाले पिंकेश जैन के अलावा कुछ ऐसे जिला संघ के सचिव भी वैभव गहलोत के नामांकन के दौरान नजर आए जो रामेश्वर डूडी गुट के माने जाते थे इनमें प्रतापगढ़, पाली और बांसवाड़ा आदि शामिल है... इस मौके पर पिंकेश जैन ने कहा कि वैभव गहलोत का नाम जब अध्यक्ष पद के लिए आया तो हम सभी सर्वसम्मति से राजी हो गए और हम चाहते हैं कि वैभव गहलोत निर्वाचन निर्विरोध हो साथ ही जैन ने यह भी कहा कि हम लोग चाहते हैं कि वैभव गहलोत के साथ मिलकर हम लोग एक बार फिर से राजस्थान की क्रिकेटर को चलाएं हालांकि अध्यक्ष के अलावा अन्य 5 पदों पर किन लोगों की दावेदारी होगी इसे लेकर अभी भी लगातार संशय बना हुआ है


Conclusion:आरसीए अध्यक्ष पद के दावेदार वैभव गहलोत आज आरसीए पहुंचे थे जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया

बाईट-पिंकेश जैन, कोषाध्यक्ष आरसीए (डूडी गुट)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.