ETV Bharat / city

सोशल मीडिया के जरिए रखा जा रहा है अशोक लाहोटी का पक्ष, लेकिन लापता है यह समर्थक - support of ashok lahoti

पिछले दिनों हुए भाजपा के धरने के दौरान विधायक अशोक लाहोटी की कथित विवादित टिप्पणी के मामले में चल रही सियासत में अब लाहोटी समर्थक भी कूद गए हैं. लाहोटी समर्थक खुलकर तो सामने नहीं आए, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लाहोटी का पक्ष जरूर सामने रखा है.

rajasthan news, लाहोटी समर्थक की खबर
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 9:18 PM IST

जयपुर. सुमन-कालीचरण समर्थकों के विरोध का लाहोटी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है. लाहोटी समर्थकों ने 23 अगस्त को धरने के दौरान भाजपा नेताओं ने जो टिका-टिप्पणी की थी उसे बिंदुवार सार्वजनिक किया है और कहा है कि उन्होंने साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

सोशल मीडिया के जरिए लाहोटी का समर्थन

दरअसल, लाहोटी समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए एक नोट वायरल किया है. जिसमें 23 अगस्त को दिए गए बीजेपी के धरने के दौरान भाजपा नेता सुमन शर्मा, कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, रामचरण बोहरा और खुद अशोक लाहोटी द्वारा की गई टीका-टिप्पणी को बिंदुवार दर्शाया गया है.

पढ़ें: सराफ के विवादित बयान पर सीएम गहलोत का जवाब, कहा- मंत्री रहे व्यक्ति को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती...

इसमें भाजपा नेताओं द्वारा साड़ी, आंचल, पेंट और पायजामा शब्दों को लेकर जो बात की गई थी उसका विस्तार से उल्लेख किया गया है, ताकि यह बताया जा सके कि धरने के दौरान इस फूहड़ हंसी-मजाक की शुरुआत लाहोटी ने नहीं बल्कि कई अन्य नेताओं ने की थी और लाहोटी ने उसे केवल आगे बढ़ाने का काम ही किया था. हालांकि इस नोट में अशोक लाहोटी का जो वक्तव्य दर्शाया गया है, उसमें साड़ी शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जबकि धरने में संबोधन के दौरान लाहोटी ने आंचल शब्द का इस्तेमाल किया था.

वहीं, इस नोट में समर्थकों ने यह भी लिखा है कि लाहोटी ने भाषण के दौरान हाथ जोड़कर सुमन शर्मा को बड़ी बहन कह कर संबोधित किया था. इसके साथ ही यह भी आरोप लगा डाला कि इस घटनाक्रम में केवल लाहोटी को सोची समझी साजिश के तहत घसीटा जा रहा है, जो जयपुर शहर भाजपा नेताओं के भीतर पहले से चल रही अदावत का परिणाम है.

जयपुर. सुमन-कालीचरण समर्थकों के विरोध का लाहोटी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है. लाहोटी समर्थकों ने 23 अगस्त को धरने के दौरान भाजपा नेताओं ने जो टिका-टिप्पणी की थी उसे बिंदुवार सार्वजनिक किया है और कहा है कि उन्होंने साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

सोशल मीडिया के जरिए लाहोटी का समर्थन

दरअसल, लाहोटी समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए एक नोट वायरल किया है. जिसमें 23 अगस्त को दिए गए बीजेपी के धरने के दौरान भाजपा नेता सुमन शर्मा, कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, रामचरण बोहरा और खुद अशोक लाहोटी द्वारा की गई टीका-टिप्पणी को बिंदुवार दर्शाया गया है.

पढ़ें: सराफ के विवादित बयान पर सीएम गहलोत का जवाब, कहा- मंत्री रहे व्यक्ति को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती...

इसमें भाजपा नेताओं द्वारा साड़ी, आंचल, पेंट और पायजामा शब्दों को लेकर जो बात की गई थी उसका विस्तार से उल्लेख किया गया है, ताकि यह बताया जा सके कि धरने के दौरान इस फूहड़ हंसी-मजाक की शुरुआत लाहोटी ने नहीं बल्कि कई अन्य नेताओं ने की थी और लाहोटी ने उसे केवल आगे बढ़ाने का काम ही किया था. हालांकि इस नोट में अशोक लाहोटी का जो वक्तव्य दर्शाया गया है, उसमें साड़ी शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जबकि धरने में संबोधन के दौरान लाहोटी ने आंचल शब्द का इस्तेमाल किया था.

वहीं, इस नोट में समर्थकों ने यह भी लिखा है कि लाहोटी ने भाषण के दौरान हाथ जोड़कर सुमन शर्मा को बड़ी बहन कह कर संबोधित किया था. इसके साथ ही यह भी आरोप लगा डाला कि इस घटनाक्रम में केवल लाहोटी को सोची समझी साजिश के तहत घसीटा जा रहा है, जो जयपुर शहर भाजपा नेताओं के भीतर पहले से चल रही अदावत का परिणाम है.

Intro:सुमन-कालीचरण समर्थकों के विरोध का लाहोटी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर यू दिया जवाब

सोशल मीडिया के जरिए रखा जा रहा है अशोक लाहोटी का पक्ष

चिंतित संघनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता है निवेदक लेकिन है लापता-

23 अगस्त को भाजपा के धरने में बोले गए वक्तव्य का सोशल मीडिया पर जारी किया नोट

नोट में बताया गया है निवेदक चिंतित संघनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता

लेकिन कौन है ये संघनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नहीं है किसी को पता

जयपुर (इंट्रो)
पिछले दिनों हुए भाजपा के धरने के दौरान विधायक अशोक लाहोटी की कथित विवादित टिप्पणी के मामले में चल रही सियासत में अब लाहोटी समर्थक भी कूद गए हैं। लाहोटी समर्थक खुलकर तो सामने नहीं आए लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लाहोटी का पक्ष जरूर सामने रखा है। लाहोटी समर्थकों ने 23 अगस्त को धरने के दौरान भाजपा नेताओं ने जो टिका टिप्पणियां की थी उसे बिंदुवार सार्वजनिक किया है।

चिंतित संघनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता है निवेदक लेकिन है लापता-

दरअसल लाहोटी समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए एक नोट वायरल किया है,जिसमें 23 अगस्त को दिए गए बीजेपी के धरने के दौरान भाजपा नेता सुमन शर्मा, कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, रामचरण बोहरा और खुद अशोक लाहोटी द्वारा की गई टीका टिप्पणियों को बिंदुवार दर्शाया गया। इसमें भाजपा नेताओं द्वारा साड़ी, आंचल,पेंट और पायजामा शब्दों को लेकर जो टीका टिप्पणियां की गई थी उसका विस्तार से उल्लेख किया गया है,ताकि यह बताया जा सके कि धरने के दौरान इस फूहड़ और निर्लज्ज हंसी मजाक की शुरुआत लाहोटी ने नहीं बल्कि कई अन्य नेताओं ने की थी और लाहोटी ने उसे केवल आगे बढ़ाने का काम ही किया था। हालांकि इस नोट में अशोक लाहोटी का जो वक्तव्य दर्शाया गया है उसमें साड़ी शब्द का इस्तेमाल किया गया है जबकि धरने में संबोधन के दौरान लाहोटी ने आंचल शब्द का इस्तेमाल किया था। इस नोट में समर्थकों ने यह भी लिखा लाहोटी ने भाषण के दौरान हाथ जोड़कर सुमन शर्मा को बड़ी बहन कह कर संबोधित किया था तो साथ ही यह भी आरोप लगा डाला कि इस घटनाक्रम में केवल लाहोटी को सोची समझी साजिश के तहत घसीटा जा रहा है जो जयपुर शहर भाजपा नेताओं के भीतर पहले से चल रही अदावत का परिणाम है।

(Edited vo pkg)
Body:(Edited vo pkg)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.