ETV Bharat / city

दाल पर स्टॉक लिमिट: राजस्थान की 247 मंडियां और 600 दाल मिलें रही बंद, 1700 करोड़ का व्यापार प्रभावित

राजस्थान में मंगलवार को 247 मण्डियां और 600 दाल मिलें बंद रही. इससे करीब 1700 करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ है. मंडी कारोबारियों ने जिला कलेक्टर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन सौंपा.

pulse mills closed in rajasthan,  247 mandis of Rajasthan remained closed
राजस्थान की मंडियां और दाल मिलें रही बंद
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 5:56 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से दालों पर जारी स्टॉक सीमा के अध्यादेश के विरोध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ (Rajasthan Foods Trade Association) के आह्वान पर प्रदेश की मंडियों में 2 दिन की हड़ताल की घोषणा की गई है. जिसके बाद मंगलवार को राज्य की मण्डियां और दाल मिलों का व्यापार बंद रहा. व्यापार बंद के कारण मण्डियों और दाल मिलों के करीब 1700 करोड़ रुपए का टर्नऑवर प्रभावित हुआ.

पढ़ें- दाल पर स्टॉक लिमिट : राजस्थान की 247 मंडियों में 6-7 जुलाई को हड़ताल, 2000 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने के आसार

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर मंडी कारोबारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया और जिला कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन सौंपे गए. मंगलवार को जयपुर की राजधानी मण्डी, सूरजपोल मण्डी और मुहाना ग्रेन मण्डी ने व्यापार बंद रखा. प्रदेश की सभी 247 मण्डियों में व्यापार बंद रहा और जयपुर की 170, बीकानेर की 100, जोधपुर की 50 और पूरे राजस्थान की 600 दाल मीलों ने व्यापार बंद रखकर विरोध जताया.

बुधवार को भी बंद रहेगी मंडी और दाल मिल

बता दें, स्टॉक लिमिट के विरोध में मण्डियां और दाल मिलें बुधवार को भी बंद रहेगी. बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि इस अध्यादेश से व्यापारी, उद्योग, किसान और उपभोक्ता सभी को नुकसान है. दाल की आगे की होने वाली बुवाई के लिए भी इस आदेश से किसान हतोत्साहित हुआ है. इस अध्यादेश को शीघ्र वापस लिया जाए.

दालों का कारोबार

देश में 2 करोड़ 40 लाख टन दालों की खपत होती है. देश में लगभग 2 करोड़ 34 लाख टन दालों का उत्पादन होता है. राजस्थान में दालों का उत्पादन सर प्लस होता है. प्रदेश में चने की दाल का उत्पादन 25 लाख टन, मूंग की दाल का 15 लाख टन, मोठ दाल का 3 लाख 50 हजार टन, उड़द की दाल का 80 हजार टन और चोलाई की दाल का उत्पादन 50 हजार टन होता है.

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से दालों पर जारी स्टॉक सीमा के अध्यादेश के विरोध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ (Rajasthan Foods Trade Association) के आह्वान पर प्रदेश की मंडियों में 2 दिन की हड़ताल की घोषणा की गई है. जिसके बाद मंगलवार को राज्य की मण्डियां और दाल मिलों का व्यापार बंद रहा. व्यापार बंद के कारण मण्डियों और दाल मिलों के करीब 1700 करोड़ रुपए का टर्नऑवर प्रभावित हुआ.

पढ़ें- दाल पर स्टॉक लिमिट : राजस्थान की 247 मंडियों में 6-7 जुलाई को हड़ताल, 2000 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने के आसार

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर मंडी कारोबारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया और जिला कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन सौंपे गए. मंगलवार को जयपुर की राजधानी मण्डी, सूरजपोल मण्डी और मुहाना ग्रेन मण्डी ने व्यापार बंद रखा. प्रदेश की सभी 247 मण्डियों में व्यापार बंद रहा और जयपुर की 170, बीकानेर की 100, जोधपुर की 50 और पूरे राजस्थान की 600 दाल मीलों ने व्यापार बंद रखकर विरोध जताया.

बुधवार को भी बंद रहेगी मंडी और दाल मिल

बता दें, स्टॉक लिमिट के विरोध में मण्डियां और दाल मिलें बुधवार को भी बंद रहेगी. बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि इस अध्यादेश से व्यापारी, उद्योग, किसान और उपभोक्ता सभी को नुकसान है. दाल की आगे की होने वाली बुवाई के लिए भी इस आदेश से किसान हतोत्साहित हुआ है. इस अध्यादेश को शीघ्र वापस लिया जाए.

दालों का कारोबार

देश में 2 करोड़ 40 लाख टन दालों की खपत होती है. देश में लगभग 2 करोड़ 34 लाख टन दालों का उत्पादन होता है. राजस्थान में दालों का उत्पादन सर प्लस होता है. प्रदेश में चने की दाल का उत्पादन 25 लाख टन, मूंग की दाल का 15 लाख टन, मोठ दाल का 3 लाख 50 हजार टन, उड़द की दाल का 80 हजार टन और चोलाई की दाल का उत्पादन 50 हजार टन होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.