जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन का तीन दिवसीय राजस्थान दौरा आज से शुरू होने जा रहा है. शुक्रवार को जयपुर में रहकर शनिवार को अजय माकन कोटा संभाग के नेताओं और कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेकर उनकी नब्ज टटोलने का काम करेंगे, इसके साथ ही सरकार और संगठन को किस तरीके से मजबूत किया जाए, इसकी जमीनी हकीकत जानेंगे.
- यह भी पढ़ेंः अवैध बजरी खनन पर एंपावर्ड कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, माना- सरकार और मंत्रालय स्तर पर रही कमियों का नतीजा
अजय माकन, शनिवार को कोटा शहर के एक होटल में 1 बजे से आयोजित होने वाले फीडबैक कार्यक्रम में बूंदी, बारां ,झालावाड़ और कोटा जिलों के कांग्रेस नेताओं से फीडबैक लेंगे. माकन के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी इस फीडबैक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कोरोना के चलते फीडबैक के लिए हर जिले से उसी तरीके से 50- 50 नेताओं को बुलाया गया है.
बता दें, इससे पहले जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों का फीडबैक कार्यक्रम हुआ था. इनमें हर जिले से विधायक, विधायक उम्मीदवार, सांसद, उम्मीदवार, एआईसीसी पदाधिकारी और सदस्य, पूर्व पीसीसी पदाधिकारी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पीसीसी सदस्य समेत प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्षों को फीडबैक कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है.
यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी, बैरक में सुविधा नहीं देने से है नाराज
कोटा दौरे में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया और पूर्व मंत्री भरत सिंह और रामनारायण मीणा के अलग-अलग गुट हैं. वहीं, प्रमोद जैन भाया और भरत सिंह के बीच चली आ रही तकरार हर किसी के सामने है और भरत सिंह भाया के खिलाफ मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख चुके हैं. वहीं, शांति धारीवाल और नईमुद्दीन गुड्डू के बीच भी अदावत लंबे समय से जारी है. ऐसे में कोटा संभाग के फीडबैक कार्यक्रम में गुटबाजी का असर दिखाई दे सकता है, जिससे निपटना प्रभारी अजय माकन के लिए एक चुनौती होगा. प्रमोद जैन भाया को कोरोना है, जिसके चलते वह इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.
अजय माकन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
प्रदेश प्रभारी अजय माकन सुबह 11:42 पर फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस नेता विधायक और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके लिए कांग्रेस नेताओं को 11:30 बजे एयरपोर्ट बुलाया भी गया है. इसके बाद माकन 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे और कहा जा रहा है कि 2 साल पूरे होने पर आज मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी माकन शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर: डकैत लादेन का वीडियो वायरल, कहा- लादेन का एनकाउंटर छोटी मोटी चीज नहीं, मर भी गया तो हजार साल चलेगा बैर
इसके बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर के खासा कोठी में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. शनिवार 26 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे अजय माकन कोटा के लिए रवाना होंगे और 12:30 बजे कोटा पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 6:30 बजे तक संभाग स्तर पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का फीडबैक कार्यक्रम होगा. शाम 6:30 बजे अजय माकन कोटा से जयपुर के लिए रवाना होंगे. रविवार 27 दिसंबर को अजय माकन दोपहर 1:30 बजे यूथ कांग्रेस के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, इसके बाद रात 9:00 बजे वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.