ETV Bharat / city

राजस्थान: 20 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ, फिर भी बार-बार उठ रहे सवाल...जानिए क्यों - rajasthan farmer

राजस्थान के 20 लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज माफी के बावजूद लगातार गहलोत सरकार पर कर्ज माफी के सवाल उठते हैं. इस मामले में राज्य सरकार का कहना है उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर किसानों का वन टाइम सेटेलमेंट करने की मांग की है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है.

राजस्थान किसान कर्ज माफी, rajasthan farmer loan waiver
राजस्थान किसान कर्ज माफी
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 12:56 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जब कांग्रेस सरकार बनी तो गहलोत सरकार ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार किसानों की कर्ज माफी का निर्णय लिया था. गहलोत सरकार अब तक 20 लाख 89 हजार किसानों के 2,00,000 तक के सहकारी बैंकों के जरिए लिए लोन को माफ भी कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार पर किसान कर्ज माफी के सवाल बार-बार उठते रहते हैं.

पढ़ेंः 9 सितंबर से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र

इसके पीछे कारण राष्ट्रीय बैंकों का केंद्र सरकार के अधीन होना और जब तक केंद्र सरकार यह हामी न भर दे कि वह राजस्थान सरकार की ओर से लाये जा रहे राष्ट्रीय कृत बैंकों के डिफॉल्ट कर चुके किसानों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम से सहमत है तब तक ऐसे सवाल उठते रहेंगे.

किसान कर्ज माफी को लेकर गहलोत सरकार पर उठते सवाल

दरअसल राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी वादों में यह लिखा था कि जिन किसानों के ऊपर 2,00,000 तक का कर्ज बकाया है और वह यह ऋण नहीं चुका पा रहे हैं. ऐसे में 30 नवंबर 2018 तक डिफॉल्ट कर चुके किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस सरकार करेगी, लेकिन सरकार बनने के बाद परेशानी यह खड़ी हुई कि सहकारी बैंक राजस्थान सरकार के अधीन आते हैं ऐसे में इन बैंकों के 20 लाख 89 हजार कर्जदार किसानों के ऋण तो राज्य सरकार ने माफ करते हुए किसानों को 8000 करोड़ का फायदा दे दिया, लेकिन राजस्थान सरकार के सामने दिक्कत तब आ खड़ी हुई जब नेशनलाइज बैंकों ने एनपीए हो चुके किसानों की कर्ज माफी के लिए इंकार कर दिया.

ऐसे में राज्य सरकार ने राष्ट्रीयकृत, शेड्यूल और आरआरबी से जुड़े ऐसे संकटग्रस्त किसान जिनका 30 नवंबर 2018 तक 2,00,000 तक का अल्पकालीन फसली ऋण एनपीए है उसे माफ करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. ऐसे किसानों का वन टाइम सेटेलमेंट करने की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री के इस पत्र का जवाब अब तक केंद्र से नहीं आया है. ऐसे में जब तक केंद्र हरी झंडी नहीं देते तब तक नेशनलाइज बैंकों के किसान जिनका एनपीए हो गया है उनकी जमीन की नीलामी और कुर्की जारी रहेगी.

ऐसे में जब भी कोई नेशनलाइज बैंक किसी एनपीए कर चुके किसान की जमीन की कुर्की निकालता है तो गहलोत सरकार पर सीधे सवाल खड़े होते हैं. यही कारण है कि दौसा में जब पीएनबी बैंक की ओर से किसानों की जमीन नीलामी की बात कही गई तो एक बार फिर गहलोत सरकार के ऊपर किसान ऋण माफी को लेकर सवाल खड़े हुए हैं.

पढ़ेंः पंचायत चुनाव : भाजपा ने जिला प्रभारियों को मेल की प्रत्याशी सूची, सिंबल के साथ भराए जा रहे नामांकन

हालांकि सरकार विधानसभा में भी यह साफ कर चुकी है कि वह केवल उन बैंकों के ही ऋणी किसानों के लोन माफ कर सकती है जो राजस्थान सरकार के अधीन आते हैं. राष्ट्रीय कृत बैंकों के लिए राजस्थान सरकार की ओर से लाई जा रही वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम तभी लागू हो सकती है जब केंद्र सरकार उस पर हरी झंडी दिखा दे.

जयपुर. राजस्थान में जब कांग्रेस सरकार बनी तो गहलोत सरकार ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार किसानों की कर्ज माफी का निर्णय लिया था. गहलोत सरकार अब तक 20 लाख 89 हजार किसानों के 2,00,000 तक के सहकारी बैंकों के जरिए लिए लोन को माफ भी कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार पर किसान कर्ज माफी के सवाल बार-बार उठते रहते हैं.

पढ़ेंः 9 सितंबर से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र

इसके पीछे कारण राष्ट्रीय बैंकों का केंद्र सरकार के अधीन होना और जब तक केंद्र सरकार यह हामी न भर दे कि वह राजस्थान सरकार की ओर से लाये जा रहे राष्ट्रीय कृत बैंकों के डिफॉल्ट कर चुके किसानों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम से सहमत है तब तक ऐसे सवाल उठते रहेंगे.

किसान कर्ज माफी को लेकर गहलोत सरकार पर उठते सवाल

दरअसल राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी वादों में यह लिखा था कि जिन किसानों के ऊपर 2,00,000 तक का कर्ज बकाया है और वह यह ऋण नहीं चुका पा रहे हैं. ऐसे में 30 नवंबर 2018 तक डिफॉल्ट कर चुके किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस सरकार करेगी, लेकिन सरकार बनने के बाद परेशानी यह खड़ी हुई कि सहकारी बैंक राजस्थान सरकार के अधीन आते हैं ऐसे में इन बैंकों के 20 लाख 89 हजार कर्जदार किसानों के ऋण तो राज्य सरकार ने माफ करते हुए किसानों को 8000 करोड़ का फायदा दे दिया, लेकिन राजस्थान सरकार के सामने दिक्कत तब आ खड़ी हुई जब नेशनलाइज बैंकों ने एनपीए हो चुके किसानों की कर्ज माफी के लिए इंकार कर दिया.

ऐसे में राज्य सरकार ने राष्ट्रीयकृत, शेड्यूल और आरआरबी से जुड़े ऐसे संकटग्रस्त किसान जिनका 30 नवंबर 2018 तक 2,00,000 तक का अल्पकालीन फसली ऋण एनपीए है उसे माफ करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. ऐसे किसानों का वन टाइम सेटेलमेंट करने की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री के इस पत्र का जवाब अब तक केंद्र से नहीं आया है. ऐसे में जब तक केंद्र हरी झंडी नहीं देते तब तक नेशनलाइज बैंकों के किसान जिनका एनपीए हो गया है उनकी जमीन की नीलामी और कुर्की जारी रहेगी.

ऐसे में जब भी कोई नेशनलाइज बैंक किसी एनपीए कर चुके किसान की जमीन की कुर्की निकालता है तो गहलोत सरकार पर सीधे सवाल खड़े होते हैं. यही कारण है कि दौसा में जब पीएनबी बैंक की ओर से किसानों की जमीन नीलामी की बात कही गई तो एक बार फिर गहलोत सरकार के ऊपर किसान ऋण माफी को लेकर सवाल खड़े हुए हैं.

पढ़ेंः पंचायत चुनाव : भाजपा ने जिला प्रभारियों को मेल की प्रत्याशी सूची, सिंबल के साथ भराए जा रहे नामांकन

हालांकि सरकार विधानसभा में भी यह साफ कर चुकी है कि वह केवल उन बैंकों के ही ऋणी किसानों के लोन माफ कर सकती है जो राजस्थान सरकार के अधीन आते हैं. राष्ट्रीय कृत बैंकों के लिए राजस्थान सरकार की ओर से लाई जा रही वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम तभी लागू हो सकती है जब केंद्र सरकार उस पर हरी झंडी दिखा दे.

Last Updated : Aug 16, 2021, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.