ETV Bharat / city

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरीः श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघों को किया गया बहाल - rajasthan hindi news

राजस्थान के अलवर, नागौर और श्रीगंगानगर के क्रिकेट संघों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने तीनों जिलों के क्रिकेट संघ को बहाल कर दिया है. लोकपाल जस्टिस शिवकीर्ति सिंह ने आदेश जारी किए हैं.

क्रिकेट संघों को किया बहाल, Cricket federations restored
क्रिकेट संघो को किया गया बहाल
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 4:28 PM IST

जयपुर. श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघों के लिए एक राहत भरी खबर है. लंबे समय बाद इन तीनों जिला क्रिकेट संघों को बहाल कर दिया गया है और इसे लेकर लोकपाल जस्टिस शिवकीर्ति सिंह ने आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अब तीनों संघ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य रह सकेंगे.

पढ़ेंः दिल्ली में छुपकर बैठने से कोई बचेगा नहीं, जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा : डोटासरा

कुछ समय पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने अनियमितताएं पाए जाने पर प्रदेश के श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघ पर बैन लगा दिया था. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में इन संघों के पदाधिकारियों की एंट्री बंद हो गई थी.

क्रिकेट संघों को किया बहाल, Cricket federations restored
राजस्थान क्रिकेट संघ

हालांकि इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा जहां कोर्ट ने तीनों जिला क्रिकेट संघ को राहत देते हुए बहाली के आदेश जारी किए हैं. तत्कालीन आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी के समय ललित मोदी उनके पुत्र रुचिर मोदी और महमूद आब्दी के साथ संबद्धता रखने के कारण अक्टूबर 2019 में डिसक्वालीफाई कर संबद्धता रद्द कर दी थी.

लोकपाल जस्टिस शिव कीर्ति सिंह ने हटाई पाबंदी

इन संघों में ललित मोदी, रुचिर मोदी और महबूब आब्दी की एंट्री हो गई थी. जिसके बाद इन तीनों जिला क्रिकेट संघ पर बैन लगा दिया गया था. सोमवार को लोकपाल जस्टिस शिव कीर्ति सिंह ने इन तीनों जिला क्रिकेट संघ पर लगी पाबंद हटा दी है.

अक्टूबर 2019 में डिसक्वालीफाई कर संबद्धता रद्द कर दी थी

अब इन जिला क्रिकेट संघ में ललित मोदी, रुचिर मोदी और महबूब आब्दी सदस्य नहीं थे. ऐसे में अब यह तीनों जिला क्रिकेट संघ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य रह सकेंगे.

क्या कहा लोकपाल ने

लोकपाल ने अपने आदेश में कहा कि जिला संघों के अधिवक्ता ने ऐसा बताया है की ललित मोदी, रुचिर मोदी और महमूद आब्दी से ये जिले अलग हो गए हैं, ऐसे में तीनों जिला संघों को निर्देशित किया गया है की वे आरसीए के विरुद्ध पेश अपनी सभी याचिकाएं विभिन्न न्यायालयों से वापिस ले लेंगे और साथ ही 6 सप्ताह में एक लिखित सूचना आरसीए को देंगे. जिसमें वर्तमान पदाधिकारियों की सूची सहित डिसक्वालिफिकेशन के निर्णय के उपरांत हुए सभी बदलावों से सूचित करेंगे.

पढ़ेंः कोर्ट में सुनवाई से पहले वायरल हो रहा राजाराम गुर्जर का ऑडियो-वीडियो, एक वीडियो में नजर आए कथित संघ प्रचारक निंबाराम

क्या कहा गया आदेश में

आदेश में कहा गया है की 6 सप्ताह तक पूर्व लोकपाल जस्टिस ज्ञानसुधा मिश्र का अंतरिम आदेश जारी रहेगा. जिसके अनुसार तीनों संघ आरसीए के सक्रिय सदस्य थे और अंतरिम आदेश से डिसक्वालिफिकेशन के अक्टूबर 2019 के आदेश को स्थगित किया गया था.

जयपुर. श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघों के लिए एक राहत भरी खबर है. लंबे समय बाद इन तीनों जिला क्रिकेट संघों को बहाल कर दिया गया है और इसे लेकर लोकपाल जस्टिस शिवकीर्ति सिंह ने आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अब तीनों संघ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य रह सकेंगे.

पढ़ेंः दिल्ली में छुपकर बैठने से कोई बचेगा नहीं, जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा : डोटासरा

कुछ समय पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने अनियमितताएं पाए जाने पर प्रदेश के श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघ पर बैन लगा दिया था. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में इन संघों के पदाधिकारियों की एंट्री बंद हो गई थी.

क्रिकेट संघों को किया बहाल, Cricket federations restored
राजस्थान क्रिकेट संघ

हालांकि इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा जहां कोर्ट ने तीनों जिला क्रिकेट संघ को राहत देते हुए बहाली के आदेश जारी किए हैं. तत्कालीन आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी के समय ललित मोदी उनके पुत्र रुचिर मोदी और महमूद आब्दी के साथ संबद्धता रखने के कारण अक्टूबर 2019 में डिसक्वालीफाई कर संबद्धता रद्द कर दी थी.

लोकपाल जस्टिस शिव कीर्ति सिंह ने हटाई पाबंदी

इन संघों में ललित मोदी, रुचिर मोदी और महबूब आब्दी की एंट्री हो गई थी. जिसके बाद इन तीनों जिला क्रिकेट संघ पर बैन लगा दिया गया था. सोमवार को लोकपाल जस्टिस शिव कीर्ति सिंह ने इन तीनों जिला क्रिकेट संघ पर लगी पाबंद हटा दी है.

अक्टूबर 2019 में डिसक्वालीफाई कर संबद्धता रद्द कर दी थी

अब इन जिला क्रिकेट संघ में ललित मोदी, रुचिर मोदी और महबूब आब्दी सदस्य नहीं थे. ऐसे में अब यह तीनों जिला क्रिकेट संघ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य रह सकेंगे.

क्या कहा लोकपाल ने

लोकपाल ने अपने आदेश में कहा कि जिला संघों के अधिवक्ता ने ऐसा बताया है की ललित मोदी, रुचिर मोदी और महमूद आब्दी से ये जिले अलग हो गए हैं, ऐसे में तीनों जिला संघों को निर्देशित किया गया है की वे आरसीए के विरुद्ध पेश अपनी सभी याचिकाएं विभिन्न न्यायालयों से वापिस ले लेंगे और साथ ही 6 सप्ताह में एक लिखित सूचना आरसीए को देंगे. जिसमें वर्तमान पदाधिकारियों की सूची सहित डिसक्वालिफिकेशन के निर्णय के उपरांत हुए सभी बदलावों से सूचित करेंगे.

पढ़ेंः कोर्ट में सुनवाई से पहले वायरल हो रहा राजाराम गुर्जर का ऑडियो-वीडियो, एक वीडियो में नजर आए कथित संघ प्रचारक निंबाराम

क्या कहा गया आदेश में

आदेश में कहा गया है की 6 सप्ताह तक पूर्व लोकपाल जस्टिस ज्ञानसुधा मिश्र का अंतरिम आदेश जारी रहेगा. जिसके अनुसार तीनों संघ आरसीए के सक्रिय सदस्य थे और अंतरिम आदेश से डिसक्वालिफिकेशन के अक्टूबर 2019 के आदेश को स्थगित किया गया था.

Last Updated : Jul 5, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.