जयपुर. राजधानी में चलती कार में सट्टा खिलाने का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें सटोरिए केएफसी लीग में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन हिट और मेलबॉर्न के मध्य क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे.
जिसकी सूचना मुखबिर ने करधनी थाना पुलिस को दी. सूचना पर करधनी थाना पुलिस ने डीएसटी वेस्ट टीम के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चलती कार में सट्टा खिला रहे 4 सटोरियों को रंगे हाथों दबोच लिया.
करधनी थाना पुलिस ने डीएसटी वेस्ट के सहयोग से शांति मैरिज गार्डन के पास स्कॉर्पियो कार में केएफसी लीग में खेले जा रहे मैच पर मोबाइल के जरिए सट्टा खिला रहे कानाराम चौधरी, झाबर पूनिया, प्रह्लाद धायल और परमेश्वर लाल को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- जयपुर के मुन्ना मास्टर होंगे पद्मश्री से सम्मानित...जानें उनके व्यक्तित्व की रोचक बातें
पुलिस ने आरोपियों के पास से 45,500 रुपए नकद और 1.50 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब किताब बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से 5 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनके माध्यम से सटोरिए सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कार्पियो कार को जब्त किया है. फिलहाल सटोरियों के तार किन-किन शहरों और राज्यों से जुड़े हुए हैं, इसके बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.