जयपुर. सिख समाज के बैसाखी के पर्व के मौके पर जयपुर के गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन दीवान सजाये गए. इस बार कोरोना के कारण बैशाखी का पर्व सादगी पूर्वक मनाया गया. वहीं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी गुरूनानकपुरा की ओर से शहर का मुख्य दीवान गुरूनानकपुरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह पार्क में सजाया गया.
इस मौके पर शोकीन सिंह ने गुरबाणी कीर्तन करके संगत को निहाल किया. वहीं अमृत वेले से नितनेम, आसा की वार, गुरबानी कीर्तन और कथा विचार किए गए. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी गुरुनानकपुरा के सेवादार जसबीर सिंह ने बताया कि बैसाखी के पर्व के मौके पर गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दीवान सजाए गए.
इसके साथ ही राजापार्क स्थित गुरुद्वारे समेत अन्य गुरुद्वारे में भी विशेष दीवान सजाए गए हैं. साथ ही शाम को राजापार्क गुरुद्वारे में रात दा दिदान में सबद कीर्तन कर निहाल किया गया. इसके अलावा सिख समाज के लोगों ने घरों में भी पाठ कर बैसाखी का पर्व मनाया.
राजस्थान के राजनेताओं ने हिंदू नववर्ष की दी बधाई
राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजभवन स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की. राज्यपाल मिश्र ने नवरात्र के पहले दिन दुर्गासप्तशती का पाठ कर मां दुर्गा से देश और प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. उन्होंने कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए भी प्रार्थना की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.