ETV Bharat / city

दिवाली पर SMS अस्पताल के ट्रॉमा और इमरजेंसी वार्ड में विशेष व्यवस्थाएं, घायलों का होगा त्वरित इलाज - Special arrangements in SMS Hospital

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दिवाली पर्व को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. दिवाली के दिन होने वाली घटनाओं को लेकर अस्पताल में आने वाले मरीजों के त्वरित इलाज के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.

Special arrangement in SMS Hospital on Diwali
दिवाली पर एसएमएस अस्पताल में विशेष व्यवस्थाएं
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 5:33 PM IST

जयपुर. दिवाली के त्यौहार को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. दिवाली पर घायल और पटाखों से जलने वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके. दिवाली के दिन हादसों की संभावनाओं को देखते हुए ये व्यवस्थाएं की गई है.

मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा ने कहा कि हर बार दिवाली के त्यौहार पर बड़ी संख्या में हादसों में घायल मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं. ऐसे में एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी में विशेष व्यवस्थाएं की गई है. वहीं क्लॉक वाइज चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है.

दिवाली को लेकर SMS अस्पताल में की गई विशेष व्यवस्थाएं.
अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में अतिरिक्त आर्थोपेडिक चिकित्सक लगाए गए हैं और बर्न वार्ड में अतिरिक्त पेड़ लगाए गए हैं. क्योंकि दिवाली के त्यौहार पर सबसे अधिक पटाखों से जलने के मामले देखने को मिलते हैं.

पढ़ें. जयपुरः यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में 'गोल्फ कोर्ट' बनेगा मददगार

बीते वर्ष सरकार की ओर से पटाखों पर बैन लगाया गया था तो ऐसे में पटाखों से जलने के मामले काफी कम आए थे. लेकिन इस बार पटाखों पर से बैन हटा दिया गया है. ऐसे में हादसों की संभावनाओं को देखते हुए मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग से जुड़े हुए चिकित्सकों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है.

जयपुर. दिवाली के त्यौहार को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. दिवाली पर घायल और पटाखों से जलने वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके. दिवाली के दिन हादसों की संभावनाओं को देखते हुए ये व्यवस्थाएं की गई है.

मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा ने कहा कि हर बार दिवाली के त्यौहार पर बड़ी संख्या में हादसों में घायल मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं. ऐसे में एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी में विशेष व्यवस्थाएं की गई है. वहीं क्लॉक वाइज चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है.

दिवाली को लेकर SMS अस्पताल में की गई विशेष व्यवस्थाएं.
अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में अतिरिक्त आर्थोपेडिक चिकित्सक लगाए गए हैं और बर्न वार्ड में अतिरिक्त पेड़ लगाए गए हैं. क्योंकि दिवाली के त्यौहार पर सबसे अधिक पटाखों से जलने के मामले देखने को मिलते हैं.

पढ़ें. जयपुरः यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में 'गोल्फ कोर्ट' बनेगा मददगार

बीते वर्ष सरकार की ओर से पटाखों पर बैन लगाया गया था तो ऐसे में पटाखों से जलने के मामले काफी कम आए थे. लेकिन इस बार पटाखों पर से बैन हटा दिया गया है. ऐसे में हादसों की संभावनाओं को देखते हुए मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग से जुड़े हुए चिकित्सकों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है.

Last Updated : Nov 4, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.