जयपुर. दिवाली के त्यौहार को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. दिवाली पर घायल और पटाखों से जलने वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके. दिवाली के दिन हादसों की संभावनाओं को देखते हुए ये व्यवस्थाएं की गई है.
मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा ने कहा कि हर बार दिवाली के त्यौहार पर बड़ी संख्या में हादसों में घायल मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं. ऐसे में एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी में विशेष व्यवस्थाएं की गई है. वहीं क्लॉक वाइज चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है.
पढ़ें. जयपुरः यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में 'गोल्फ कोर्ट' बनेगा मददगार
बीते वर्ष सरकार की ओर से पटाखों पर बैन लगाया गया था तो ऐसे में पटाखों से जलने के मामले काफी कम आए थे. लेकिन इस बार पटाखों पर से बैन हटा दिया गया है. ऐसे में हादसों की संभावनाओं को देखते हुए मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग से जुड़े हुए चिकित्सकों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है.