जयपुर. विधानसभा स्पीकर जोशी का मानना है कि सदन की कार्यवाही सही तरीके से नियमों के साथ चले यह उनका दायित्व है. यह दायित्व भी पूरा हो सकता है, जब सदन के सभी सदस्यों का साथ उन्हें मिले. जोशी ने यह बात सदन में चल रहे भाजपा विधायकों के धरने को समाप्त कराने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कही.
जोशी के अनुसार बतौर स्पीकर वे कई बार ठोस निर्णय भी देते हैं, लेकिन इसके पीछे उनकी भावना सदन को सही तरीके से चलाने की होती है. जोशी ने बताया आपने भी देखा होगा कि इस बार सदन में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों के प्रश्न लगे और उसके जवाब आए, इसका प्रयास किया गया है.
यह भी पढ़ेंः राज्य सरकार शराब बंदी पर नहीं कर रही कोई विचार : शांति धारीवाल
उसके लिए कुछ नए प्रयोग भी किए हैं, जो साकार हुए. इस दौरान जब जोशी से पूछा गया कि क्या अब आगे भी हंगामा रहेगा तो जोशी ने कहा मैंने आश्वासन दिया है, ऐसा नहीं होना चाहिए.