ETV Bharat / city

प्रेमी के साथ मां के अवैध संबंध बेटे को गुजरे नागवार, दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

प्रेमी के साथ मां के अवैध संबंध बेटे को नागवार गुजरे और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां के प्रेमी की हत्या कर दी. 6 महीने पहले हुई हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया था.

murder case revealed in Jaipur, murder of mothers lover
प्रेमी के साथ मां के अवैध संबंध बेटे को गुजरे नागवार
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:00 PM IST

जयपुर. प्रेमी के साथ मां के अवैध संबंध बेटे को नागवार गुजरे. बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां के प्रेमी की हत्या कर दी. जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने फांसी का फंदा लगाकर शव को पेड़ से लटका दिया था.

दोस्तों के साथ मिल कर की मां के प्रेमी की हत्या

कानोता थाना पुलिस ने डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में आरोपी मोहित मीणा, कैलाश मीणा और रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है. करीब 7 महीने पहले आरोपियों ने सुबोध कुमार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मृतक सुबोध कुमार का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक सुबोध की प्रेमिका के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. मृतक सुबोध अपनी प्रेमिका सपना और दो बच्चों के साथ जामडोली में रहता था.

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को मृतक सुबोध कुमार का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं मृतक के चेहरे और घुटनों के नीचे चोट के निशान पाए गए. घटनास्थल पर काफी खून भी पड़ा हुआ मिला. मृतक के कपड़े मिट्टी से सने हुए थे और दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे. पुलिस ने हत्या की आशंका पर स्पेशल टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू की.

एसीपी बस्सी सुरेश सांखला और कानोता थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके साथ ही तकनीकी माध्यम से सूचनाएं एकत्रित की गई. मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त की गई और संदिग्धों पर निगरानी रखी गई. पुलिस ने मामले में संदिग्ध मोहित मीणा, रवि कुमार गुर्जर और कैलाश चंद मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हुआ.

पढ़ें- जहरीली शराब ने छीनी 8 जिंदगियां...गहलोत ने 16 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित करके लगाया 'मरहम'

आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि गंगा देवी उर्फ सपना मीणा अपने पति को छोड़कर अपने पुत्र मोहित और दो पुत्रियों को लेकर पहले सूरजपोल रामगंज में किराए से रहती थी. जहां पर मृतक सुबोध शर्मा से अच्छी जानकारी हो गई. इसके बाद लॉकडाउन से पहले जामडोली इलाके में मकान बनाकर रहने लग गए. जहां पर मृतक सुबोध शर्मा भी सपना के साथ रहने लगा. यह बात सपना के बेटे मोहित मीणा को नागवार लगने लगी और सपना के पूर्व प्रेमी रवि कुमार गुर्जर को भी नागवार लगने लगी.

17 जुलाई 2020 को मृतक सुबोध कुमार और सपना मीणा एक साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. नशे में मृतक सुबोध ने सपना मीणा और उसके बच्चों के साथ झगड़ा कर मारपीट करने लग गया. इस दौरान मोहित ने अपने दोस्तों को बुलाकर सुबोध के साथ मारपीट की. इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर सुबोध कुमार की हत्या कर दी और रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर जाकर शव को पेड़ से लटका कर फरार हो गए. आरोपी रवि कुमार और कैलाश मीणा के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. प्रेमी के साथ मां के अवैध संबंध बेटे को नागवार गुजरे. बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां के प्रेमी की हत्या कर दी. जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने फांसी का फंदा लगाकर शव को पेड़ से लटका दिया था.

दोस्तों के साथ मिल कर की मां के प्रेमी की हत्या

कानोता थाना पुलिस ने डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में आरोपी मोहित मीणा, कैलाश मीणा और रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है. करीब 7 महीने पहले आरोपियों ने सुबोध कुमार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मृतक सुबोध कुमार का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक सुबोध की प्रेमिका के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. मृतक सुबोध अपनी प्रेमिका सपना और दो बच्चों के साथ जामडोली में रहता था.

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को मृतक सुबोध कुमार का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं मृतक के चेहरे और घुटनों के नीचे चोट के निशान पाए गए. घटनास्थल पर काफी खून भी पड़ा हुआ मिला. मृतक के कपड़े मिट्टी से सने हुए थे और दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे. पुलिस ने हत्या की आशंका पर स्पेशल टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू की.

एसीपी बस्सी सुरेश सांखला और कानोता थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके साथ ही तकनीकी माध्यम से सूचनाएं एकत्रित की गई. मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त की गई और संदिग्धों पर निगरानी रखी गई. पुलिस ने मामले में संदिग्ध मोहित मीणा, रवि कुमार गुर्जर और कैलाश चंद मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हुआ.

पढ़ें- जहरीली शराब ने छीनी 8 जिंदगियां...गहलोत ने 16 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित करके लगाया 'मरहम'

आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि गंगा देवी उर्फ सपना मीणा अपने पति को छोड़कर अपने पुत्र मोहित और दो पुत्रियों को लेकर पहले सूरजपोल रामगंज में किराए से रहती थी. जहां पर मृतक सुबोध शर्मा से अच्छी जानकारी हो गई. इसके बाद लॉकडाउन से पहले जामडोली इलाके में मकान बनाकर रहने लग गए. जहां पर मृतक सुबोध शर्मा भी सपना के साथ रहने लगा. यह बात सपना के बेटे मोहित मीणा को नागवार लगने लगी और सपना के पूर्व प्रेमी रवि कुमार गुर्जर को भी नागवार लगने लगी.

17 जुलाई 2020 को मृतक सुबोध कुमार और सपना मीणा एक साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. नशे में मृतक सुबोध ने सपना मीणा और उसके बच्चों के साथ झगड़ा कर मारपीट करने लग गया. इस दौरान मोहित ने अपने दोस्तों को बुलाकर सुबोध के साथ मारपीट की. इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर सुबोध कुमार की हत्या कर दी और रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर जाकर शव को पेड़ से लटका कर फरार हो गए. आरोपी रवि कुमार और कैलाश मीणा के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.