जयपुर. राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने जयपुर सरस डेयरी मुख्यालय पर शुक्रवार को छापा मारा. जहां सरस डेयरी में मिलावटी दूध की सूचना पर 2 टैंकरों को जब्त किया गया. एसओजी के छापे के बाद जयपुर सरस डेयरी में हड़कंप मच गया. एसओजी ने मामले की सूचना फूड डिपार्टमेंट को भी दी है.
जानकारी के अनुसार दोनों टैंकर दौसा बीएमसी से जयपुर डेयरी आए थे. राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सरस डेयरी में मिलावटी दूध की सूचना मिली तो टीम ने जयपुर सरस डेयरी पर दबिश दी. इस दौरान टीम ने टैंकरों के चालकों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, मिलावट की जांच पड़ताल की जा रही है. मिलावट की कार्रवाई को लेकर एसओजी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. आलाधिकारियों ने दावा किया है कि लैब में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
पढ़ें- झुंझुनू: विद्युत विभाग ने पकड़ी 6 लाख की चोरी, 4 ट्रांसफार्मर जब्त
दरअसल, जयपुर डेयरी में शुक्रवार को मिलावटी और सिंथेटिक दूध की सूचना पर एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद जयपुर सरस डेयरी में हड़कंप मच गया. बता दें कि जिस टैंकर में मिलावटी दूध आया है वह दौसा की बीएमसी का है. एसओजी टैंकर के दूध की क्वालिटी की जांच कराने के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार दौसा से बिना बीएमसी में जांच किए सिंथेटिक व मिलावटी दूध जयपुर डेयरी सप्लाई की जानकारी डेयरी के अधिकारों को पहले से ही थी.