जयपुर. SOG ने वाहनों का फर्जी फाइनेंस कर फर्जी NOC बनाने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम इसुब खान और मनान खान बताया जा रहा है.
SOG ने आरोपियों के पास से 4 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है. आरोपियों की महिंद्रा फाइनेंस के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत की बात सामने आयी है. महिंद्रा फाइनेंस के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर महिंद्रा कंपनी को करीब 4 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है.
आरोपियों ने जयपुर, भीलवाड़ा और जोधपुर में वाहनों के फर्जी फाइनेंस और फर्जी NOC बनाकर उनको बेचने की बात कबूल ली है.
पढ़ें. कुछ इस तरह समझें बढ़ी हुई बिजली की दरों को...
अब तक हुई जांच में सामने आया है, कि ज्यादातर वाहन इसुब खान ने ही बेचे हैं. आरोपी फर्जीवाड़ा कर वाहन बेचने के बाद चंद्रभान बैंसला नाम के व्यक्ति को पैसे दिया करता था. फिलहाल प्रकरण में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस पूरे प्रकरण में एसओजी ने अबतक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 16 चौपहिया वाहन बरामद किए जा चुके हैं. अबतक गिरफ्तार हुए आरोपियों ने और कितने वाहन फर्जीवाड़ा कर बेचे हैं, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.