ETV Bharat / city

सोशल मीडिया टूल का गलत इस्तेमाल करने वालों पर साइबर विंग की पैनी नजर - jaipur news in hindi

प्रदेश में सोशल मीडिया को एक टूल की तरह इस्तेमाल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ एसओजी के साइबर विंग की कार्रवाई लगातार जारी है. साइबर विंग ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से संबंधित 321 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

misuse of social media as a tool, SOG cyber wing related news, सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल, सोशल मीडिया मिसयूस मामला
सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर साइबर विंग की पैनी नजर
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 2:08 PM IST

जयपुर. समाज के कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया को एक टूल की तरह इस्तेमाल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आपसी वैमनस्य फैलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान सरकार ने 7 महीने पहले एसओजी की साइबर विंग टीम को गठित किया था. यह टीम लॉकडाउन के दौरान भी एक्टिव रही.

सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर साइबर विंग की पैनी नजर

लॉकडाउन पीरियड में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एसओजी की साइबर विंग द्वारा पैनी नजर रखी गई. साइबर विंग द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया, जिन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या आपसी वैमनस्य फैलाने या फिर कोरोना वॉरियर्स को लेकर भ्रामक पोस्ट डालने का काम किया.

लॉकडाउन के दौरान एसओजी की साइबर विंग को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से संबंधित 321 शिकायतें प्राप्त हुईं. शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओजी द्वारा संबंधित जिला पुलिस के साथ मिलकर या संबंधित जिला पुलिस का सहयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 17 ऐसे प्रकरण थे, जिसमें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट डालने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए काफी टेक्निकल सहयोग की आवश्यकता थी. ऐसे में एसओजी द्वारा इन 17 प्रकरणों किनएफआईआर दर्ज की गई और साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें- बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई , डॉक्टर और संचालक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसओजी द्वारा की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरकारी विभाग से जुड़े हुए लोग भी शामिल हैं. जिनमें गिरदावर तो वहीं विद्युत विभाग से जुड़े हुए कुछ कर्मचारी हैं. एसओजी की साइबर विंग लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और ऐसे लोगों को तुरंत दबोचने का काम कर रही है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

जयपुर. समाज के कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया को एक टूल की तरह इस्तेमाल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आपसी वैमनस्य फैलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान सरकार ने 7 महीने पहले एसओजी की साइबर विंग टीम को गठित किया था. यह टीम लॉकडाउन के दौरान भी एक्टिव रही.

सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर साइबर विंग की पैनी नजर

लॉकडाउन पीरियड में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एसओजी की साइबर विंग द्वारा पैनी नजर रखी गई. साइबर विंग द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया, जिन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या आपसी वैमनस्य फैलाने या फिर कोरोना वॉरियर्स को लेकर भ्रामक पोस्ट डालने का काम किया.

लॉकडाउन के दौरान एसओजी की साइबर विंग को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से संबंधित 321 शिकायतें प्राप्त हुईं. शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओजी द्वारा संबंधित जिला पुलिस के साथ मिलकर या संबंधित जिला पुलिस का सहयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 17 ऐसे प्रकरण थे, जिसमें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट डालने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए काफी टेक्निकल सहयोग की आवश्यकता थी. ऐसे में एसओजी द्वारा इन 17 प्रकरणों किनएफआईआर दर्ज की गई और साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें- बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई , डॉक्टर और संचालक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसओजी द्वारा की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरकारी विभाग से जुड़े हुए लोग भी शामिल हैं. जिनमें गिरदावर तो वहीं विद्युत विभाग से जुड़े हुए कुछ कर्मचारी हैं. एसओजी की साइबर विंग लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और ऐसे लोगों को तुरंत दबोचने का काम कर रही है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.