ETV Bharat / city

जयपुर के ट्रैफिक के बीच युवती का जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल - Rajasthan Hindi news

जयपुर के अजमेरी गेट पर युवती का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. युवती बीच ट्रैफिक (Influencer khushi sharma Dancing in Ajmer Gate) में एक के बाद एक तीन गानों पर डांस करती नजर आ रही है. युवती का सोशल मीडिया पर फैशन डिजाइनर खुशी शर्मा

फैशन डिजाइनर खुशी शर्मा
फैशन डिजाइनर खुशी शर्मा
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:31 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में ट्रैफिक के बीच डांस करती हुई एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस युवती ने जयपुर के प्रमुख अजमेरी गेट पर एक के बाद एक तीन गानों पर डांस कर शॉर्ट वीडियो (रील) बनाई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड भी किया. जिसके बाद से ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. शॉर्ट रील बनाने वाली इस युवती का सोशल मीडिया पर फैशन डिज़ाइनर खुशी शर्मा के नाम से अकाउंट है. जिसके 1 लाख 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोग दे चुके हैं.

राजधानी में कलाकारों की कमी नहीं और अब इन कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक नया (Influencer khushi sharma Dance Video) माध्यम सोशल मीडिया पर मिल गया है. जहां वो अपने शॉर्ट वीडियो अपलोड कर वाहवाही भी लूट रहे हैं. इस क्रम में हाल ही में वीडियो इनफ्लुएंसर खुशी शर्मा सुर्खियों में आई हैं. उन्होंने जयपुर के मुख्य ट्रैफिक प्वाइंट अजमेरी गेट पर चलते ट्रैफिक के बीच एक के बाद एक तीन गानों पर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पढ़ें. सिग्नल रेड होते ही चौराहे पर युवती ने दिखाया हॉट डांस, वीडियो वायरल

वीडियो में खुशी 'भागा आला होगा जिने मैं मिलूंगी', 'प्रेम जाल में फंस गई मैं तो', और 'बावन गज का लहंगा' गानों (Influencer khushi sharma Dancing in Ajmer Gate) पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि खुशी इससे पहले भी जयपुर के अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जवाहर सर्किल सहित कई पर्यटन स्थलों पर शॉर्ट वीडियो शूट कर चुकी है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में ट्रैफिक के बीच डांस करती हुई एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस युवती ने जयपुर के प्रमुख अजमेरी गेट पर एक के बाद एक तीन गानों पर डांस कर शॉर्ट वीडियो (रील) बनाई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड भी किया. जिसके बाद से ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. शॉर्ट रील बनाने वाली इस युवती का सोशल मीडिया पर फैशन डिज़ाइनर खुशी शर्मा के नाम से अकाउंट है. जिसके 1 लाख 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोग दे चुके हैं.

राजधानी में कलाकारों की कमी नहीं और अब इन कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक नया (Influencer khushi sharma Dance Video) माध्यम सोशल मीडिया पर मिल गया है. जहां वो अपने शॉर्ट वीडियो अपलोड कर वाहवाही भी लूट रहे हैं. इस क्रम में हाल ही में वीडियो इनफ्लुएंसर खुशी शर्मा सुर्खियों में आई हैं. उन्होंने जयपुर के मुख्य ट्रैफिक प्वाइंट अजमेरी गेट पर चलते ट्रैफिक के बीच एक के बाद एक तीन गानों पर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पढ़ें. सिग्नल रेड होते ही चौराहे पर युवती ने दिखाया हॉट डांस, वीडियो वायरल

वीडियो में खुशी 'भागा आला होगा जिने मैं मिलूंगी', 'प्रेम जाल में फंस गई मैं तो', और 'बावन गज का लहंगा' गानों (Influencer khushi sharma Dancing in Ajmer Gate) पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि खुशी इससे पहले भी जयपुर के अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जवाहर सर्किल सहित कई पर्यटन स्थलों पर शॉर्ट वीडियो शूट कर चुकी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.