जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जयपुर (Amit shah jaipur visit) पहुंचे. यहां एयरपोर्ट से ही शाह का स्वागत शुरू हो गया. एयरपोर्ट के बाहर स्वागत के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कोरोना के बढ़ते खतरे के बावजूद अमित शाह के दौरे के दौरान न तो लोगों ने मास्क लगाना उचित समझा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग (no social distancing and no mask) की ही पालना की.
अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाने जाने वाले राजस्थान की राजधानी में गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत भी रंग रंगीलो राजस्थान थीम पर ही हुआ. अमित शाह के स्वागत में शंखनाद, स्वस्तिवाचन, राजस्थानी लोक नृत्य और लोक गीतों की छटा बिखेरी. इन सांस्कृतिक झांकियों ने शाह को भी अपनी गाड़ी से उतरने पर मजबूर कर दिया. अमित शाह के काफिले पर जगह जगह पुष्प वर्षा भी की गई. इस दौरान अमित शाह के स्वागत और काफिले को देखने के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और बीजेपी समर्थक यहां पहुंचे जिन्हें काफिले से दूर रखने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्ती भी करनी पड़ी.
वहीं इस भीड़ में कोरोना प्रोटोकॉल की भी धज्जियां उड़ती नजर आई. यहां ना तो लोगों ने मास्क लगाने की जरूरत समझी और न ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर सके. इससे पहले एयरपोर्ट पर ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राज्यसभा सांसद ओम माथुर अमित शाह का स्वागत करने पहुंचे. यहां से अमित शाह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लेने जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह रविवार को ही जन प्रतिनिधि सम्मेलन के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उनके इस दौरे के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.