जयपुर. प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बरकरार है. प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही बीते 48 घंटों में कई जिलों में तापमान बढ़ा है. वहीं मावठ के चलते सर्दी का कहर जारी है. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. करीब आधा दर्जन जिलों में बारिश भी दर्ज की गई है. बीती रात प्रदेश में न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 0 डिग्री और अधिकतम तापमान बूंदी में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
साथ ही बीती रात प्रदेश में कोटा में 16 मिमी, बूंदी में 5 मिमी, सवाई माधोपुर में 3 मिमी, वनस्थली में 0.4 मिमी और राजधानी जयपुर में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. राजधानी में अलसुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही. हालांकि दोपहर बाद निकली धूप से लोगों को राहत भी मिली.
यह भी पढ़ें- Bird Flu का कहर: कौवे के बाद अब कोयल में फैलने लगा संक्रमण... अलर्ट जारी
बहरहाल मौसम विभाग जयपुर की माने तो आगामी तीन दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ ही आगामी 4-5 दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाने के भी आसार है.