जयपुर. प्रदेशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि, कोरोना का असर भी राखी के त्योहार पर साफ नजर आ रहा है. सुबह से राखी बांधने का दौर शुरू हो गया है. कहीं भाई बहन के पास जा रहा है तो कहीं बहन राखी बांधने भाई के घर पहुंच रही है. यह सिलसिला देर शाम तक बदस्तूर जारी रहेगा.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त भदरा के कारण शुभ का चौघड़िया में सुबह आरंभ हुआ, जो कि लाभ अमृत चौघड़िया 7.10 बजे तक जारी रहेगा. ऐसे में भाई-बहनों के इस पवित्र त्योहार का स्वरूप इस बार बदला-बदला सा है. जहां कोरोना से बचाव के लिए मास्क-सैनिटाइजर को उपहार पर देकर जीवन बचाने का वचन लिया जा रहा है, तो वहीं राखी के उत्सव का ये नजारा अब ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन भी दिख रहा है.
पढ़ेंः जेल में कैद भाइयों की कलाई रहेगी सूनी, कोरोना को लेकर बहनें नहीं बांध पाईं राखी
रक्षाबंधन का त्योहार बहन और भाई दोनों के लिए बेहद ही खास होता है. ऐसे में रक्षाबंधन पर इस बार कोरोना से बचाने के लिए बहनों को भाई उपहार में मास्क और सैनिटाइजर देकर उसकी रक्षा का प्रण ले रहे है तो वहीं कई बहनें भी छोटे भाई को उपहार में मास्क-सैनिटाइजर भेंट कर रही हैं. जिससे उनके भाई कोविड-19 के संक्रमण से बचे रहें.