ETV Bharat / city

Shaheed Diwas आज: 50 साल पुरानी मशीन से बज रहे गुलाबी नगरी में सायरन

जयपुर शहर में आजादी के बाद से लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका स्थान आधुनिक वस्तुओं ने ले लिया है और लोग आधुनिक चीजों को पसंद भी करते हैं. लेकिन जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में सायरन बजाने वाली मशीन पिछले 50 साल से काम कर रही है. 30 जनवरी को शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट की मशीन से सायरन बजाया जाएगा.

50 year old machine  jaipur news  Shaheed Diwas today  सायरन  शहीद दिवस 2021  जयपुर लेटेस्ट न्यूज
पुरानी मशीन से बज रहे गुलाबी नगरी में सायरन
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:35 AM IST

जयपुर. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट स्थित मशीन से आज तक सायरन बजाया जा रहा है. यह मशीन जयपुर जिला कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में रखी हुई है और सिविल डिफेंस इस मशीन का मेंटेनेंस लगातार कर रहा है. पहले यह सायरन आपदा के समय लोगों को आगाह करने के लिए बजाए जाते थे. हालांकि, यह मशीन अब ज्यादा किसी काम नहीं आती, हर साल शहीद दिवस पर ही इसे बजाया जाता है. शुरुआत में जयपुर शहर में 24 स्थानों पर इस मशीन के जरिए सायरन बजा करता था. 30 जनवरी शनिवार को शहीद दिवस पर इस मशीन से सात स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा.

पुरानी मशीन से बज रहे गुलाबी नगरी में सायरन

सिविल डिफेंस ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है. सभी सातों स्थान पर सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक मौजूद रहेंगे. यदि किसी तरह की तकनीकी खराबी आती है तो सिविल डिफेंस के पास हाथ से बजाने वाला सायरन भी मौजूद है. आपदा प्रबंधन के उप नियंत्रक जगदीश प्रसाद रावत ने बताया कि पहले यह मशीन मैग्नेटिक सिस्टम पर काम करता थी. अब धीरे-धीरे सिस्टम बदल गया है. हर साल विद्युत विभाग, बीएसएनल और पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इसका मेंटेनेंस किया जाता है. ताकि इसमें किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नगर निगम 192 मैरिज गार्डन को देगा नोटिस, बकाया जमा नहीं कराने पर होगी सीलिंग की कार्रवाई

इन सात स्थानों पर बजेंगे सायरन

जिला कलेक्ट्रेट, एमआई रोड स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज, सचिवालय परिसर, सिविल लाइंस आरएसईबी पावर हाउस, चौगान स्टेडियम ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर आरएसईबी, पावर हाउस, चांदपोल और आरएसईबी पावर हाउस.

दो मिनट का मौन, सायरन से होगा शुरू

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के सायरनो की आवाज से शहर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा. अतरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी ने बताया कि पहला सायरन 10 बजकर 59 मिनट 15 सेकंड पर 45 सेकंड के लिए मौन की शुरुआत के लिए बजेगा. इसके दो मिनट बाद दूसरा सायरन 11:02 पर मौन की समाप्ति के लिए बजेगा.

जयपुर. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट स्थित मशीन से आज तक सायरन बजाया जा रहा है. यह मशीन जयपुर जिला कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में रखी हुई है और सिविल डिफेंस इस मशीन का मेंटेनेंस लगातार कर रहा है. पहले यह सायरन आपदा के समय लोगों को आगाह करने के लिए बजाए जाते थे. हालांकि, यह मशीन अब ज्यादा किसी काम नहीं आती, हर साल शहीद दिवस पर ही इसे बजाया जाता है. शुरुआत में जयपुर शहर में 24 स्थानों पर इस मशीन के जरिए सायरन बजा करता था. 30 जनवरी शनिवार को शहीद दिवस पर इस मशीन से सात स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा.

पुरानी मशीन से बज रहे गुलाबी नगरी में सायरन

सिविल डिफेंस ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है. सभी सातों स्थान पर सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक मौजूद रहेंगे. यदि किसी तरह की तकनीकी खराबी आती है तो सिविल डिफेंस के पास हाथ से बजाने वाला सायरन भी मौजूद है. आपदा प्रबंधन के उप नियंत्रक जगदीश प्रसाद रावत ने बताया कि पहले यह मशीन मैग्नेटिक सिस्टम पर काम करता थी. अब धीरे-धीरे सिस्टम बदल गया है. हर साल विद्युत विभाग, बीएसएनल और पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इसका मेंटेनेंस किया जाता है. ताकि इसमें किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नगर निगम 192 मैरिज गार्डन को देगा नोटिस, बकाया जमा नहीं कराने पर होगी सीलिंग की कार्रवाई

इन सात स्थानों पर बजेंगे सायरन

जिला कलेक्ट्रेट, एमआई रोड स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज, सचिवालय परिसर, सिविल लाइंस आरएसईबी पावर हाउस, चौगान स्टेडियम ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर आरएसईबी, पावर हाउस, चांदपोल और आरएसईबी पावर हाउस.

दो मिनट का मौन, सायरन से होगा शुरू

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के सायरनो की आवाज से शहर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा. अतरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी ने बताया कि पहला सायरन 10 बजकर 59 मिनट 15 सेकंड पर 45 सेकंड के लिए मौन की शुरुआत के लिए बजेगा. इसके दो मिनट बाद दूसरा सायरन 11:02 पर मौन की समाप्ति के लिए बजेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.