जयपुर. आगामी नगर निकाय चुनावो में शिवसेना भी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में जयपुर में शिवसेना के प्रदेश कार्यालय में शिवसेना पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. पत्रकारों से रूबरू होते हुए शिवसेना के सह प्रभारी दिनेश बोहरा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले सभी चुनाव में शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारेगी.
अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने को लेकर पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और प्रदेश प्रभारी राजकुमार बाफना के निर्देशानुसार शिवसेना अपने चुनाव चिन्ह तीर कमान पर राजस्थान में होने वाले नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी.
शिवसेना के प्रदेश समन्वयक मुकेश मनवीर महावर ने बताया कि इस बार नगर निगम चुनाव को लेकर शिवसेना ने भी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों में शिवसेना के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर शिवसेना चुनाव लड़ेगी.
मुकेश मनवीर महावर ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएंगे और वोट देने की अपील करेंगे. जो काम बीजेपी और कांग्रेस ने नहीं किया वह काम शिवसेना करेगी. प्रदेश में नए कार्यकारिणी बनाई गई है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित नए कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
शिवसेना की महिला प्रदेश समन्वयक अंजना जायसवाल ने कहा कि बेरोजगारी और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के हित में कार्य करेंगे. इस दौरान शिवसेना के प्रदेश समन्वयक मुकेश मनवीर महावर, सह प्रभारी दिनेश बोहरा, प्रदेश अध्यक्ष लखन सिंह पवार सहित शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.