जयपुर. राजधानी जयपुर में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करके अवैध निर्माण किए जा रहे हैं. जेडीए प्रशासन की अनदेखी के चलते बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कार्य हो रहे हैं. आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई. शिव सेना हिंदुस्तान ने आमजन की पीड़ा को देखते हुए अवैध निर्माणों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
शिव सेना हिंदुस्तान (Shiv Sena Hindustan) की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ममता गुप्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में जगतपुरा रोड पर सरकार की बेशकीमती जमीन पर जेडीए की नाक के नीचे कब्जा करके अवैध निर्माण किए जा रहे हैं. जेडीए में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों के जू तक नहीं रेंगी. जेडीए अधिकारियों की मिलीभगत के चलते अवैध निर्माण हो रहा है. अवैध निर्माण को सीज करने के बाद भी गुपचुप तरीके से सील हटाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाए जा रहे हैं लेकिन जेडीए की ओर से 100 करोड़ की बेशकीमती जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से छुड़ाने की कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ें. भाजपा किसान मोर्चा की चेतावनी, पटवारियों की हड़ताल जल्द समाप्त नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
उन्होंने जेडीए अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एक गरीब व्यक्ति मकान बनाता है, तो उसको तुरंत प्रभाव से तोड़ दिया जाता है. लेकिन धनाढ्य लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई नहीं की जा रही है. यूडीएच मंत्री और मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) तक भी शिकायतें दे दी गई है.
बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
उन्होंने मांग की कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए. सरकारी जमीन आमजन के उपयोग में आ सकती है. इसी तरह राजधानी में कई जगह पर सरकार की बेशकीमती जमीनों पर अवैध निर्माण हो रहे हैं. रसूखदारों पर प्रशासन की मेहरबानी हो रही है. अगर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.