नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने केन्द्र से ऑक्सीजन देने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हुईं सीएम की पत्नी, केजरीवाल ने किया खुद को आइसोलेट
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट बना हुआ है. मैं फिर से केंद्र से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराए. कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन के कुछ ही घंटे बचे हैं.
डिप्टी सीएम सिसोदिया का ट्वीट
वहीं डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि ऑक्सीजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं. सप्लाई करने वाले लोगों को अलग-अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है. ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा.
एक और ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है. हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है. अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सिजन नहीं पहुंची तो हाहाकार मच जाएगा.