ETV Bharat / city

दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों का ही बचा है ऑक्सीजन, CM ने केंद्र से लगाई गुहार - ऑक्सीजन संकट दिल्ली कोरोनाकाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केन्द्र से ऑक्सीजन की गुहार लगाई है, उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट है.

serious oxygen crisis delhi,  oxygen crisis delhi amid corona case
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:43 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने केन्द्र से ऑक्सीजन देने की अपील भी की है.

serious oxygen crisis delhi,  oxygen crisis delhi amid corona case
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हुईं सीएम की पत्नी, केजरीवाल ने किया खुद को आइसोलेट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट बना हुआ है. मैं फिर से केंद्र से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराए. कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन के कुछ ही घंटे बचे हैं.

serious oxygen crisis delhi,  oxygen crisis delhi amid corona case
दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति

डिप्टी सीएम सिसोदिया का ट्वीट

वहीं डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि ऑक्सीजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं. सप्लाई करने वाले लोगों को अलग-अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है. ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा.

serious oxygen crisis delhi,  oxygen crisis delhi amid corona case
डिप्टी सीएम सिसोदिया का ट्वीट

एक और ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है. हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है. अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सिजन नहीं पहुंची तो हाहाकार मच जाएगा.

serious oxygen crisis delhi,  oxygen crisis delhi amid corona case
डिप्टी सीएम सिसोदिया का ट्वीट

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने केन्द्र से ऑक्सीजन देने की अपील भी की है.

serious oxygen crisis delhi,  oxygen crisis delhi amid corona case
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हुईं सीएम की पत्नी, केजरीवाल ने किया खुद को आइसोलेट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट बना हुआ है. मैं फिर से केंद्र से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराए. कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन के कुछ ही घंटे बचे हैं.

serious oxygen crisis delhi,  oxygen crisis delhi amid corona case
दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति

डिप्टी सीएम सिसोदिया का ट्वीट

वहीं डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि ऑक्सीजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं. सप्लाई करने वाले लोगों को अलग-अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है. ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा.

serious oxygen crisis delhi,  oxygen crisis delhi amid corona case
डिप्टी सीएम सिसोदिया का ट्वीट

एक और ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है. हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है. अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सिजन नहीं पहुंची तो हाहाकार मच जाएगा.

serious oxygen crisis delhi,  oxygen crisis delhi amid corona case
डिप्टी सीएम सिसोदिया का ट्वीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.