जयपुर. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI) ने वल्लभनगर में आयोजित 65वीं सीनियर स्टेट वॉलीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ. जिसमें पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में ऑयल इण्डिया जोधपुर को 3-1 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया. एस.बी.आई. ने फाइनल मुकाबले में ऑयल इण्डिया को 23-25, 25-17, 25-22 व 25-20 से पराजित किया.
इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के स्थानीय प्रधान कार्यालय में आयोजित समारोह में बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. समारोह में एस.बी.आई.अधिकारी संगठन के महासचिव, AISBOF & AIBOC के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बैंक टीम के मैनेजर विनय भल्ला ने भी शिरकत की.
पढ़ेंः बाड़मेर: अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म का मामला
शानदार जीत पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. बैंक टीम में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रामावतार जाखड़ के नेतृत्व में प्रभु लाल जाट, अशोक कुमार, अनिल शर्मा, राकेश शर्मा, एम.सी. जेम्स, हेम्रराज, सुरेश मीणा आदि ने शानदार प्रदर्शन किया.