जयपुर. वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार ईशमधु तलवार का गुरुवार देर रात निधन हो गया. तलवार के निधन से पत्रकार सहित राजनीतिक और साहित्यिक जगत में शोक की लहर है. ईशमधु तलवार के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, पिंक सिटी प्रेस क्लब और राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रहे ईशमधु तलवार के आकस्मिक निधन की जानकारी दुखद है. ईश्वर शोकाकुल परिजनों और उनके मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
![ishmadhu talwar latest news, Ishmadhu Talwar passes away](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-talwar-pkg-7203319_17092021093516_1709f_1631851516_386.jpg)
बता दें कि ईशमधु तलवार पत्रकार, कथाकार, नाटककार और व्यंग्यकार के रूप में चिरपरिचित नाम हैं. इनकी बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार दान सिंह के जीवन संघर्ष पर लिखी पुस्तक वो तेरे प्यार का गम राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित होकर चर्चा में रही है. एक व्यंग्य-संकलन इशारों-इशारों में छप चुका है. इनके लिखे दो नाटक लयकारी और फेल का फंडा के अनेक मंचन हैं.
ईशमधु तलवार राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से साहित्यिक और रचनात्मक पत्रकारिता के लिए 2013 में पुरस्कृत हुए थे. अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन, गजल सम्राट मेहदी हसन पर उनके पैतृक गांव लूणा को लेकर एक बड़ा आलेख पाकिस्तान के मशहूर जंग समूह के अंग्रेजी अखबार द न्यूज में छपा था और चर्चित हुआ था. आकाशवाणी और दूरदर्शन पर कहानियों, वार्ताओं का प्रसारण और समसामयिक विषयों पर धारावाहिकों का निर्माण, जयपुर दूरदर्शन के लिए सांभर झील पर बनाए गए वृत्तचित्र चांदी का समन्दर को पर्यावरण श्रेणी में प्रसार भारती का राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार मिला था.